बरबीघा की सभी 10 पंचायतों में शिविर लगाकर बनाए जा रहे गोल्डन कार्ड कैंप का शनिवार का शनिवार को समापन हो गया। छः दिनों तक चले इस कैंप में 60 से ज्यादा गांव में हजारों लोगों का गोल्डन कार्ड बनाया गया। इस संबंध में पीरामल फाउंडेशन के नीरज कुमार ने बताया कि जिले के सिविल सर्जन वीर कुंवर सिंह के आदेश पर विभिन्न पंचायतों में प्रत्येक दिन 10 गांव में शिविर लगाकर लोगों का गोल्डन कार्ड बनाया गया। शनिवार को नागडीह, लालू नगर, तेउस, विजयनगर, खलीलचक, मिल्कीचक, गोड्डी, कन्हौली, तोयगढ़ तथा डुमरी आदि गांव में कैंप लगाकर गोल्डन कार्ड बनाया गया। शिविर में उन्हीं लोगों का गोल्डन कार्ड बना इनका पूर्व से लिस्ट में नाम था अन्य लोगों को निराश होकर कैंप से वापस लौटना पड़ा। ज्ञात हो कि गोल्डन कार्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत गरीबों को देश के किसी भी अस्पताल में पांच लाख तक के इलाज की मुफ्त सुविधा कार्ड के माध्यम से मुहैया कराई जाती है। इसका भुगतान भारत सरकार के द्वारा संबंधित अस्पताल को किया जाता है। जानकारी के अभाव में सैकड़ों लोग लिस्ट में नाम होते हुए इस योजना से वंचित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment