पटना. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनकी बड़ी बहू ऐश्वर्या के बीच चल रहे विवाद में मंगलवार को नया मोड़ आ गया। रविवार की रात सास-बहू के बीच हुए विवाद के समय राबड़ी आवास में मौजूद राजद विधायक शक्ति सिंह यादव ने सचिवालय थाना में पूर्व मंत्री तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या पर राबड़ी को मारने, अभद्रता करने, धमकाने व गलत तरीके से रोकने का केस दर्ज कराया।

विधायक के बयान पर ऐश्वर्या पर आईपीसी की धारा 341, 323, 504, 506 के तहत केस हुआ है। हाईकोर्ट के वकील प्रभात भारद्वाज के अनुसार सभी धाराएं जमानतीय हैं। सचिवालय थानेदार ने बताया कि पूर्व सीएम ने जो आवेदन दिया था उसपर सनहा दर्ज किया गया है पर विधायक के बयान पर ऐश्वर्या पर केस (कांड सं. 327/19) दर्ज किया गया है।


आरोप : ऐश्वर्या ने राबड़ी पर लकड़ी से किया वार
दर्ज केस के अनुसार विधायक रविवार शाम राबड़ी आवास पर थे। इसी बीच ऐश्वर्या रूम से निकली। राबड़ी बैठी थीं। अचानक लकड़ी से उनपर हमला कर दिया। अपशब्द कहते उन्हें मारने लगीं। हमने रोकने की कोशिश की तो हमें भी मारा। धमकी भी दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी।

Post a Comment