बरौनी-कटिहार रेल खंड के लखमिनियां रेलवे स्टेशन पर रविवार को अहले सुबह उस समय एक बड़ा हादसा होते-होते टला जब डाउन 13246 कैपिटल एक्सप्रेस के ए3 एसी बोगी में अचानक आग लग गई। जो आग धीरे-धीरे बढ़ने लगा। आग लगने की खबर सुनते ही यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। ठंड का मौसम रहने के कारण दूर-दराज को जाने वाले यात्री नींद में सोए हुए थे। इसी बीच आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद यात्री बोगी से उतर कर इधर-उधर भागने लगे। इसकी जानकारी देते हुए स्टेशन अधीक्षक दिनकर शर्मा ने बताया कि डाउन कैपिटल एक्सप्रेस का आगमन 4 बजकर 7 मिनट पर हुई थी जो 4ः37 बजे प्रस्थान हुई। उन्होंने बताया कि इस आधे घंटे के दरमियान रेल कर्मियों एवं ट्रेन पकड़ने आये यात्रियों के द्वारा आग बुझाया गया। बताया जाता है कि रविवार की सुबह स्टेशन रोड निवासी विजय कुमार तांती एवं कन्हैया कुमार अपने एक अन्य साथी के साथ ट्रेन पकड़ने के लिए लखमिनियां रेलवे स्टेशन परिसर के पूर्वी छोर पर खड़े थे। इसी बीच इंजन के पीछे लगे दूसरी बोगी ए3 एसी कोच के नीचे आग की चिंगारी जलते देखा। जो धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही थी। इसी बीच उन्होंने दौड़कर बोगी को जोर से धक्का देते हुए आग लगने की आवाज लगाई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment