इशाकचक थाना परिसर के सामने से जब्त ट्रक चालक व गाड़ी मालिक की मिलीभगत कर लेकर फरार हाे गए है। ट्रक को आरटीओ ने जब्त किया था। इशाकचक थाने के एएसअाई अनिल कुमार अकेला के बयान पर पुलिस ने थाने में केस दर्ज किया है। 26 दिसंबर काे डेढ़ बजे दिन में संयुक्त अायुक्त सह सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार पदाधिकारी ने यातायात नियमाें की अवहेलना के अाराेप में झारखंड नंबर की एक ट्रक काे जब्त कर थाने के सामने सड़क किनारे गाड़ी लगाकर पुलिस के हवाले कर दिया था। देर रात ट्रक का चालक सुरेश कुमार ट्रक काे अचानक चालू कर घना काेहरा का फायदा उठाते हुए तेजी से भीखनपुर गुमटी नंबर तीन की अाेर भागने लगा। गाड़ी चालू हाेने की अावाज पर संतरी में तैनात सिपाही अनुराधा कुमारी पकड़ाें-पकड़ाें का हल्ला कर दाैड़ी। हल्ला सुनकर दाराेगा उसी दिशा में भागे। ट्रक का पीछा भी किया। लेकिन पुलिस चालक समेत ट्रक काे नहीं पकड़ पाई। एएसअाई के अावेदन पर ट्रक चालक व मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment