अमौर के गरहरा-भौकरी जर्जर मार्ग में गुरुवार की सुबह घने कोहरे की चपेट में आने से एक ट्रैक्टर पलटकर सड़क किनारे पानी से भरे गहरे खाई में जा गिरा। हालांकि दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक बाल-बाल बच गया है और कोई हताहत नहीं हुआ है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह आमगाछी पंचायत के गरहरा गांव निवासी मो. रईस आलम ट्रैक्टर से गरहारा-भोकरी मार्ग से गुजर रहा था। घने कोहरे के कारण सड़क पर बना गहरा गड्ढा नजर नहीं आ सका और ट्रैक्टर स्टेयरिंग अनियंत्रित होकर मुड़ गया। इससे ट्रैक्टर सड़क किनारे गहरे खाई में गिर गया। दुर्घटना के दौरान चालक किसी तरह ट्रैक्टर से विपरीत दिशा में कूद गया। इससे उसे हल्की चोटें आई, किन्तु जान बच गई। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीण की भीड़ इकट्ठी हो गई और ग्रामीणों के सहयोग से दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को खाई से बाहर निकाल लिया गया है।

2017 के बाढ़ में टूटी सड़क नहीं बनी

स्थानीय लोगों ने बताया कि गरहरा से भोकरी मार्ग 2017 की बाढ़ में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस पर अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं।

बाढ़ के दो साल से अधिक की अवधि गुजरने के बाद भी ग्रामीण कार्य विभाग ने न इसकी मरम्मत की और न ही जीर्णोद्धार के लिए कोई पहल की।

गरहरा-भौकरी जर्जर मार्ग पर गड्ढे में पलटा ट्रैक्टर।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Amur News - tractor overturned by fog in shaky road

Post a Comment