अंचल कार्यालय में ऑनलाइन दाखिल खारिज, भू-लगान भुगतान एवं डिजिटाइजेशन संबंधी विषयों पर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। अंचलाधिकारी अनुज कुमार के सफल नेतृत्व में बैठक में अंचल कार्यालय के सभी राजस्व कर्मचारी, अंचल निरीक्षक, कार्यपालक सहायक एवं अंचल कर्मियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता भूमि सुधार उपसमाहर्ता मोना झा ने किया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए उपसमाहर्ता श्रीमति मोना झा ने कहा कि जिला अपर समाहर्ता पूर्णिया के निर्देशानुसार अनुसार प्रत्येक बुधवार-गुरुवार को अंचल कार्यालय में शिविर का आयोजन किया जाना है। इसमें ऑनलाइन दाखिलखारिज, भू-लगान एवं डिजिटाइजेशन जमाबंदी अभिलेखों के सम्बंध में भूधारी-रैयतों से प्राप्त आपत्तियों का निष्पादन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अंचल के सभी राजस्व कर्मचारी सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को अपने अपने हल्के के एक मौजा में दाखिल खारिज, भू-लगान व भूमि सुघार से सम्बंधित अन्य कार्यों का निष्पादन करेंगे। उपसमाहर्ता ने अंचल कार्यालय में ऑनलाइन दाखिल खारिज, भू-लगान भुगतान एवं डिजिटाइजेशन से सम्बंधित लम्बित आवेदनों की समीक्षा की और अंचल अधिकारी को लम्बित आवेदनों के निष्पादन में तेजी लाने तथा क्षेत्र के अतिक्रमित मार्ग को अतिक्रमण से मुक्त करने की दिशा में आवश्यक निर्देश दिये।

अंचलाधिकारी को आवश्यक निर्देश देते उपसमाहर्ता।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Amur News - camp will be held in the zonal office every wednesday thursday regarding kharij online filing

Post a Comment