कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन के सौजन्य से सीसीएचटी औरंगाबाद द्वारा 22 दिसंबर को दाउदनगर के गोह-गया रोड के विले विहार स्थित विवेकानंद मिशन स्कूल में बाल दुर्व्यवहार पर राष्ट्रीय जन संवाद का आयोजन किया गया है। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। जिला संयोजक अजीत कुमार सिंह व सह संयोजक मिन्हाजुल एकराम ने बताया कि इस कार्यक्रम में दिल्ली के कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन के प्रतिनिधि, सीसीएचटी के राज्य संयोजक योगेंद्र गौतम, बचपन बचाओ आंदोलन के राज्य संयोजक डॉ मोख्तरुल हक, राज्यस्तरीय टीम के वरीय सदस्य प्रमोद शर्मा, मगध प्रमंडल के संयोजक एमपी सिन्हा,अरवल जिला के संयोजक सत्येंद्र शांडिल्य मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे। राष्ट्रीय व राज्यस्तर पर इस गंभीर समस्या को देखते हुए व्यापक जागरूकता के माध्यम से लोगों को जागृत करने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि सुरक्षित बचपन सुरक्षित भारत अभियान के तहत बाल यौन हिंसा व बाल दुर्व्यवहार से संबंधित बाल संरक्षण विषय पर चर्चा की जाएगी। इस कार्यक्रम में जिले के सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद , जिला परिषद अध्यक्ष, नगरपालिका अध्यक्ष, प्रमुख, मुखिया, वार्ड पार्षद, जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यगण, जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सदस्यों, जिला पदाधिकारी, आरक्षी उपाधीक्षक, श्रम अधीक्षक, रेडक्रोस के जिला एवं अनुमंडल के चेयरमैन ,पदाधिकारीगण तथा जिले के प्रमुख समाजसेवी व राजनैतिक कार्यकर्ताओं को भी आमंत्रित किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment