जिले के 29 परीक्षा केन्द्रों पर आगामी तीन फरवरी से 13 फरवरी तक इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसमें कुल 38 हजार 725 परीक्षार्थी भाग लेगें। जो कि पिछले साल 2019 की तुलना में एक हजार 239 अधिक है। वहीं इस साल चार परीक्षा केन्द्र भी अधिक जोड़े गए हैं। इस वर्ष 20 हजार 24 छात्र जबकि 18 हजार 701 छात्राएं भाग लेगी। जबकि पिछले साल 21 हजार 423 छात्राएं यानि इस साल से दो हजार 722 कम, जबकि 16 हजार 63 छात्र यानि तीन हजार 961 छात्र अधिक परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।
तीन फरवरी से शुरू होने वाले इस परीक्षा दो पाली में ली जाएगी। परीक्षा में साइंस विषय में 11 हजार 822 छात्र और 6 हजार 772 छात्रा, कॉमर्स में 986 छात्र और 607 छात्राएं जबकि आर्ट में 7 हजार 216 छात्र और 11 हजार 322 छात्राएं परीक्षा में भाग लेगी।
इन जगहों पर बनाया गया है परीक्षा केन्द्र : जीडी कॉलेज, एसबीएस एस कॉलेज बेगूसराय, श्रीकृष्ण महिला कॉलेज, बीपी प्लस टू विद्यालय, एमआरजेडी कॉलेज, ओमर बालिका उच्च विद्यालय बेगूसराय, जेके प्लस टू स्कूल, ज्ञान भारती, आरकेएल हाई स्कूल बिशनपुर, मध्य विद्यालय सुशील नगर, आरकेएल हाई स्कूल रजौड़ा, बीएसएस प्लस टू स्कूल हरपुर, एमएस असुरारी, संत पॉल तेघड़ा आदि स्कूल को सेंटर बनाय गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق