वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में पीएचडी में नामांकन को लेकर कई विभागों में इंटरव्यू लिया जा रहा है। वहीं कई विभागोें में इंटरव्यू की प्रक्रिया को लेकर तैयारी की जा रही है। एकेडमिक कौंसिंल की बैठक में 30 जनवरी तक पीएचडी का इंटरव्यू करा लेने का आदेश जारी किया गया है। प्रो दिवाकर पांडेय एवं प्रो किस्मत कुमार सिंह ने बताया कि पीएचडी का फाइनल मेरिट लिस्ट आरक्षण रोस्टर को देखते हुए तैयार किया जाएगा। समान्य श्रेणी के लिए 55 और आरक्षित श्रेणी के लिए 45 प्रतिशत अंक चयन के लिए रखा गया है। इंटरव्यू के लिए 20 अंक,पीजी मार्क्स पर 70 अंक, प्रीपीएचडी टेस्ट पर 05 अंक, जेआरएफ/स्टाफ पर 10 अंक अभ्यार्थियोें को मिलेगा। टेस्ट के बाद इसी आधार पर मेरिट बना कर पीएचडी का रिजल्ट घोषित होगा। विद्यालय में प्री पीएचडी टेस्ट ( पैट) की मान्यता रिजल्ट जारी होने के बाद से तीन साल तक रहेगी। गौरतलब हो कि 12 अक्टूबर को प्री-पीएचडी की प्रवेश परीक्षा हुई थी। प्रवेश परीक्षा में 24 विषयों के लिए 1130 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया था। जिसमें 271 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये थे। वहीं, सीट से अधिक अभ्यर्थी होेने की वजह से अभ्यार्थियों की बेचैनी बढ़ गयी है। हिन्दी, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, मैंनेजमेंट, इतिहास सहित अन्य विभागों में सीट से अधिक का रिजल्ट आया है। वहीं कई ऐसे विषय है जिसमें आधे आवेदक है।
किस विभाग है कितनी सीटें
हिन्दी विषय के लिये 57, अंग्रेजी विषय के लिये 64, संस्कृत विषय के लिये 32, उर्दू विषय के लिये 10, अर्थशास्त्र विषय के लिये 72, समाजशास्त्र विषय के लिये 3, कम्प्यूटर एप्लीकेशन विषय के लिये 3,मनोविज्ञान विषय के लिये 52, परीसीमन विषय के लिये 08, प्राकृत विषय के लिये 2, भोजपुरी विषय के लिये 19, भौतिकी विषय के लिये 10, रसायनशास्त्र विषय के लिये 52, बॉटनी विषय के लिये 60, जियोलॉजी विषय के लिये 56, गणित विषय के लिये 48,दर्शनशास्त्र विषय के लिये 86, इतिहास विषय के लिये 32, राजनीति विज्ञान विषय के लिये 57, गृहविज्ञान विषय के लिये 4, भूगोल विषय के लिये 11 सीट पर इंटरव्यू होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment