![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/24/23ara_pullout-pg2-0_be294631-fc15-45bc-aa14-80ab5df3127b-large.jpg)
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/24/23ara_pullout-pg2-0_be294631-fc15-45bc-aa14-80ab5df3127b-large.jpg)
20 जनवरी को दिल्ली में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम से आरा लौटने के बाद ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय की छात्रा प्रीति मिश्रा ने स्कूल में प्रेयर के समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बातों को स्कूल के विद्यार्थियों के साथ शेयर किया। मौके पर छात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री काे जब मैने सामने देखा तो उनके चेहरे पर पुरे कार्यक्रम में मुस्कान रही। वे पढ़ाई किस ढंग से करे, तनाव से कैसे दुर रहे सहित कई टिप्स परीक्षा के लिए दिए उसे हम सभी को आत्मसात करने की जरूरत होगी। मौके पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं व बच्चों ने प्रीति मिश्रा की बातों को सुनकर खूब तालियां बजाई। स्कूल के निदेशक डा आदित्य बिजय जैन ने कहा कि हमारी यही कोशिश रहती है कि बच्चे तुम अपने स्कूल का नाम इसी तरह रौशन करते रहो।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment