सासाराम. कैमूर पहाड़ी के दरिगांव थाना क्षेत्र के गोरेया गांव के समीप अवैध रूप से चल रही 40 शराब की भट्ठियाें को सीआरपीएफ ने ध्वस्त कर दिया। मंगलवार देर शाम तक चली कार्रवाई में सीआरपीएफ के सहायक समादेष्टा प्रभात कुमार पांडेय, एएसपी अभियान दुर्गेश कुमार के साथ चार दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी शामिल थे।
सीआरपीएफ ने ड्रोन कैमरे की सहायता से पहाड़ी नाले के किनारे फैले लगभग चार किमी में फैलीे भट्ठियों को ध्वस्त किया। ड्रोन कैमरे के हलचल के साथ ही अवैध भट्ठियों में लगे तस्कर एवं उनके आदमी भागने में सफल रहे। पुलिस ने बरामद शराब निर्माण की कच्ची सामग्रियों को नष्ट कर दिया।
सहायक समादेष्टा ने बताया कि शराब निर्माण, नक्सली एवं आपराधिक गतिविधियों के इनपुट पर कांबिंग शुरू की गई थी। घना जंगल होने के कारण ड्रोन कैमरे की सहायता ली गई। इससे पहले सीआरपीएफ के जवानों ने बड़े पैमाने पर बनाई जा रही अवैध शराब की भठ्ठी व अवैध शराब की भट्टी के समीप सैकड़ों लीटर शराब व महुआ को नष्ट किया था। पहाड़ी नाले के किनारे-किनारे ड्रोन कैमरे को उड़ाया गया। साथ ही कांबिंग भी शुरू की गई। थोड़ी देर बाद ही वहां हलचल शुरू हो गई, पुलिस के आने की आहट मिलते ही लोग भागने लगे।
पुलिस ने उनका पीछा किया परंतु घने जंगल का लाभ उठा सभी भागने में सफल रहे। इसके बाद पुलिस ने पाया कि क्षेत्र में कई शराब की ताजी भट्ठियां बनाई गई थी। महुआ, गुड़ आदि शराब निर्माण सामग्री भी रखी गई थी। बड़े-बड़े प्लास्टिक बैग में भी सामग्री रखी गई थी। नए-नए तीन दर्जन से अधिक शराब की भट्ठियां भी नाले के किनारे-किनारे 300 से 400 मीटर की दूरी पर बनाई गई थी। बताया कि नये साल के जश्न की तैयारी में बड़ी मात्रा में शराब बनाई जा रही थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق