दहेज के लिए दो बच्चों की मां को ससुराल वालों ने केरोसिन तेल डालकर जलाकर घर में मार डालने का प्रयास किया। घटना गुरुवार के दिन पकड़ी मोहम्मद गांव का है। महिला बुरी तरह झुलस गई थी,महिला के चिल्लाने चीत्कार की आवाज को सुन ग्रामीणों की भीड़ उमड़ने लगी। तभी ससुराल वालों ने पीड़िता को कमरे में बंद कर दिया। पति खेत में काम करने गया हुआ था। खेत से घर आने के बाद प|ी को तड़पता देख उपचार कराने के लिए बोला तो घर वाले इसे भी मारपीट कर कमरे में बंद कर दिया। किसी तरह फोन कर ससुराल वालों को खबर किया। शुक्रवार को पीड़िता के मायके से आकर लोगों ने घर से निकाल आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर उपचार कराया। जहां गम्भीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने पीड़ित महिला को छपरा रेफर कर दिया। पीड़ित महिला स्थानीय थाना क्षेत्र के संतोष राय की प|ी सुनीता देवी है। इस मामले में पीड़ित महिला के पति संतोष राय ने थाना में लिखित प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें अपनी मां सुगिया देवी ,पिता रामचन्द्र राय , बड़े भाई अशोक राय व श्रवण राय को आरोपित किया है इनका कहना है कि आरोपितों द्वारा दहेज को लेकर बार-बार मेरी प|ी के साथ मारपीट व प्रताड़ित किया जाता था । विरोध करने पर मेरे साथ भी मारपीट किया जाता था और घर से निकाल दिया जाता था। इसके बाद जिन्दा जलाकर मार डालने का प्रयास किये जाने का आरोप लगाया है। इधर इस मामले में थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायगा ।

ये तस्वीर देखकर आप सिहर उठेंगे
पर इसे छापना इसलिए जरूरी है... ताकि आप भी इस वीभत्स घटना की भयावहता का अंदाजा लगा सकें।


पेट्रोल छिड़क कर जलाया गया है

साक्ष्य छुपाने के लिये शव को जलाने का मामला बरामद शव की स्थिति को देखकर ऐसा लग रहा था कि हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य शव को जलाया गया है । पुलिस प्रशासन की मानें तो शव जली अवस्था में थी और दोनों हाथ कटे हुए थे। बताया जाता है कि शव किसी युवती का है जिसकी उम्र तकरीबन 18 से 20 बताई जा रही है । शव का बयां स्तन भी काटा हुआ पाया गया है। युवती का निर्मम तरीके से हत्या की गई थी, सूत्र तलाशने के लिये पुलिस ने डॉग स्क्वायर की टीम को बुलवाया लेकिन डॉग स्क्वायर्ड की टीम विफल रही। घटना के बाद डीएसपी अजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हालांकि पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। शव के पोस्टमॉर्टम के बाद ही मामले का खुलासा होगा कि हत्या किसकी हुई है और हत्या का कारण क्या है ।

लाश के पास से पांच लीटर का गैलन बरामद

जले शव के पास से एक प्लास्टिक का पांच लीटर वाला केन भी बरामद किया गया है। जिससे कैरोसिन की गंध आ रही थी। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने शव को जलाने में केरोसिन का प्रयोग किया गया है। झाड़ियों के पीछे लगभग पांच फीट गड्ढे बने हैं। जहां साक्ष्य मिटाने के लिए शव को जलाने का प्रयास अपराधियों द्वारा किया है। सुनसान नहर का रास्ता होने के कारण घटना की जानकारी लोगो को शुक्रवार को दिन में हुई। बताया जाता है कि लोग दिन में इसी रास्ते से होकर जा रहे थे तभी झाड़ी के पीछे बुरी तरह जले शव पर उनकी नजर पड़ी। घटना के संबंध में बनियापुर थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि अभी तक मामले के सुराग नही मिला है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शव महिला या पुरुष का स्पष्ट नहीं

इस मामले की जांच की जा रही है। गौरा ओपी क्षेत्र में हाथ बरामद हुआ है और लगभग जल चुका शव बनियापुर से बरामद हुआ है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि लाश पुरुष का है या महिला का। इसकी तफ्तीश की जा रही है। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
हरकिशोर राय,एसपी,सारण

सिर्फ हाथ ही सलामत था बाकी सब जला दिया

केरोसिन तेल उड़ेलकर दो बच्चों की मां को जलाकर मार डालने का ससुराल वालों ने किया प्रयास, प्राथमिकी दर्ज


अंदेशा है कि नरहरपुर में कटा मिला हाथ उसी महिला का होगाशव की पहचान में जुटी पुलिस

सिटी रिपोर्टर| छपरा/मढ़ौरा

बनियापुर अाैर गाैरा अाेपी क्षेत्र में अजनबी तरीके से हत्या का मामला अाया है। गौरा ओपी क्षेत्र नरहरपुर चमारी नहर के पास झाड़ी के पास से दो कटा हाथ बरामद हुआ। बताया जाता है कि एक हाथा कुत्ता लेकर घूम रहा था। जिसे लाेगाें ने देखा ताे पुलिस काे सूचना दी। कटा हाथ मिलने की जानकारी के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी । लोग उत्सुकता से नहर के किनारे जमा होकर चर्चा में जुट गये। आस पास के लाेगाें अाैर पुलिस ने हाथ बरामद करने के बाद बताया कि यह हाथ महिला की प्रतीत हाे रही है। तलाश करने के दाे घंटे बाद वहां से चार किलोमीटर दूर बनियापुर क्षेत्र में एक लगभग जल चुका बाॅडी बरामद किया गया। जिससे प्रतीत हुअा कि यह किसी पुरुष का है। लगभग जल चुके हाेने के कारण पुलिस अभी स्पष्ट नहीं कर पाई है कि हत्या पुरुष का हुआ है या महिला का। इसके लिए डॉग स्क्वायड की टीम बुलाई गई। फिर भी पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। जानकारी के अनुसार एक हाथ केहुनी के नीचे से, दूसरा कलाई के नीचे से किसी धारदार हथियार से काटा गया था। सूचना पर दोपहर के करीब पहुंची पुलिस दोनों कटे हाथ को बरामद कर लिया । इधर नरहरपुर से सटे बनियापुर बारोपुर चंवर से भी एक महिला का जले शव को पुलिस ने बरामद किया है। महिला को बुरी तरह से जलाया गया था जिससे उसकी पहचान होनी मुश्किल थी। उक्त शव का हाथ भी कटा हुआ था, ऐसा अंदेशा है कि नरहरपुर में मिला कटा हाथ उसी महिला का होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Amnaur News - two severed hands found near gaura op and burnt body in baniyapur 4 km body will be identified by post mortem
Amnaur News - two severed hands found near gaura op and burnt body in baniyapur 4 km body will be identified by post mortem

Post a Comment