सासाराम आरा स्टेट हाइवे पर शुक्रवार को दिन दहाड़े चार बजे महावीर मंदिर नोखा के सामने बाइक सवार अपराधी एक किसान के दो लाख रुपए ले उड़े। तराढ़ के किसान बनवारी यादव स्टेट बैंक नोखा से अपने पैसे निकालकर गांव साईकिल से जा रहे थे। जैसे ही महावीर मंदिर के आगे पहुंचे कि पीछे से आ रहे आपाची बाइक पर सवार दो अपराधी उन्हें धक्का मारकर जमीन पर गिरते ही रुपयों भरा झोला ले उड़े। जमीन पर गिरनेे के बाद बनवारी यादव को चोट भी आई। उसके बाद उन्होंने शोर मचाया। स्थानीय कुछ युवक बाइक से अपराधियों का पीछा किया। परंतु तेज गति से सासाराम की ओर जा रही अपराधी पकड़ से बाहर रहे। इधर इस घटना के संदर्भ में नोखा पुलिस ने अनभिज्ञता जताई है। थानाध्यक्ष नरोतन चंद्र ने बताया कि इस तरह की किसी घटना की जानकारी नहीं है। साथ में कोई आवेदन भी नहीं आया है।
घटना दिन रात चलने वाले हाइवे पर बीच शहर में घटी
चौबीस घंटे व्यस्त रहने वाले सासाराम आरा स्टेट हाइवे पर दिन के चार बजे घटी यह घटना नोखा पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है। क्योंकि यह घटना बीच शहर में घटी है। उसके बावजूद भी छापेमारी की बात तो दूर पुलिस घटना की जानकारी से भी अनभिज्ञता जताती है। इधर दो लाख रुपए उड़ाए जाने के बाद पीड़ित बनवासी यादव पूरी तरह से सदमें हैं। जबकि घटना स्थल के आस पास के व्यवसायी और चावल मिलर पुलिस की हरकत से आक्रोशित हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment