भोजपुर जिले में पंचायती राज व्यवस्था के तहत मुखिया और सरपंच के एक-एक खाली पदों समेत 64 पदों के लिए मार्च-अप्रैल में उपचुनाव होने की संभावना है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में रिक्त पदों की संख्या और सूची मांगे जाने पर पंचायती राज विभाग से रिपोर्ट भेजी गई है। अाधिकारिक आंकड़ों के अनुसार जिले में मुखिया व सरपंच के एक-एक पद के साथ वार्ड सदस्य के 17 और पंच के 44 पर रिक्त हैं। एक मुखिया और एक सरपंच का निधन होने के बाद उक्त दोनों पद रिक्त हुआ है। अन्य 64 पदों पर वार्ड सदस्य और पंच का पद पहले से ही खाली चला आ रहा है। हाल में हुए चुनाव में कई पदों पर उम्मीदवारों ने नामांकन नहीं किया था। मुखिया के लिए गड़हनी प्रखंड के बराप पंचायत और सरपंच के लिए संदेश के बागा ग्राम कचहरी मेंं पद रिक्त है। पंच पद के लिए सभी 14 प्रखंडों में रिक्त है। तीन-चार प्रखंडों को छोड़कर अन्य में भी वार्ड सदस्य के पद खाली हैं। वार्ड सदस्य में सबसे ज्यादा कोईलवर प्रखंड में चार, अगिआंव प्रखंड में तीन, शाहपुर- उदवंतनगर-पीरो प्रखंडों में दो-दो पद, बड़हरा- आरा-जगदीशपुर व गड़हनी में एक-एक पद खाली है। पंच पद के लिए खाली पदों में सबसे ज्यादा बड़हरा प्रखंड में नौ, कोईलवर प्रखंड में आठ, गड़हनी प्रखंड में सात, आरा प्रखंड में चार, उदवंतनगर व सहार प्रखंड में तीन-तीन, जगदीशपुर प्रखंड में दो पदों के साथ बिहिया-चरपोखरी-अगिआंव में एक-एक सदस्य का पद खाली है। इन सभी पदों पर उपचुनाव होगा।

हलचल शुरू मार्च-अप्रैल में चुनाव की संभावना, पंचायती राज विभाग से मांगी गई थी रिपोर्ट

जिले में मुखिया-सरपंच के एक-एक पद, वार्ड सदस्य के 17 पद हैं खाली

जिला पंचायती राज कार्यालय।

मुखिया की हत्या के बाद बराप में पद रिक्त, बागा में सरपंच का निधन

गड़हनी प्रखंड के बराप पंचायत में कुछमाह पहले मुखिया रहे अरुण कुमार सिंह की हत्या गांव में ही नामजदों के द्वारा कर दी गई थी। तब से वहां मुखिया का पद रिक्त है। इस कारण वहां उपचुनाव होगा। संदेश के बागा पंचायत में वहां सरपंच रहे त्रिगुण सिंह का निधन होने के कारण उक्त पद खाली हो गया है।

प्रभारी पदाधिकारी बोले-

उपचुनाव के लिए खाली पदों की रिपोर्ट भेजी गई

कई चुनावों से पंच के नहीं मिल रहे प्रत्याशी, ग्राम कचहरी प्रभावित | भोजपुर जिले में इस बार 44 पंच और 17 वार्ड सदस्य के पदों पर उपचुनाव होने की संभावना है। इन पर पहले के चुनाव में कई बार प्रत्याशी खड़ा नहीं होने के कारण पद खाली रह जा रहा है। जिस कारण चुनाव आयोग को बार-बार चुनाव कराने की आवश्यकता पड़ रही है। आम लोगों में इन पदों के लिए विशेष लगाव नहीं रहने के कारण ही प्रत्याशी नहीं मिल रहे है। पंचायत चुनाव के लगभग तीन वर्ष हो जाने के बाद भी यहां पद खाली है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ara News - 63 vacant posts including head sarpanch will be held report sent to ec

Post a Comment