प्रखण्ड में हर्षोल्लास के साथ 71वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस दौरान कई शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। बुनियादगंज थाना में सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। प्रखंड परिसर में प्रमुख कोमल अनिता सिंह, प्रखण्ड कांग्रेस कार्यालय में युवा कांग्रेस नेता डॉ. शशि शेखर सिंह, प्रखण्ड भाजपा कार्यालय में पूर्व विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह, भारती बोर्डिंग में निदेशक राज गौतम द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। लखनपुर मुखिया कन्हैया पासवान के नेतृत्व में ओपन बुद्धा पब्लिक स्कूल बुधगेरे के छात्र छात्राओं द्वारा रसलपुर गुमटी से बुधगेरे तक 71 मीटर लम्बा तिरंगा ध्वज के साथ प्रभातफेरी की गई तो दीपक कान्वेंट स्कूल में 21 छात्रों द्वारा मानव पिरामिड का प्रदर्शन किया गया। डीएवी पब्लिक स्कूल कईया में आयोजित कार्यक्रम में सीबीएसइ परीक्षा 2019 में 90 प्रतिशत पाने वाले छात्रों के अभिभावकों को सम्मानित किया गया। मौके पर प्रो डॉ केके नारायण सहित अन्य मौजूद थे।

दीप पब्लिक स्कूल के बच्चों ने निकाली 260 फीट लंबी तिरंगा यात्रा, लगे देशभक्ति नारे

गुरारू। दीप पब्लिक स्कूल के बच्चों ने गुरारू बाजार में 260 फीट लंबी तिरंगा यात्रा निकाली। जिसमें 600 से अधिक छात्र - छात्राओं ने हिस्सा लिया। गुरारू बाजार के सभी प्रमुख मार्गों में तिरंगा यात्रा गुजरा। सभी लोगों ने इस यात्रा की तारीफ की। स्कूल के प्राचार्य रौशन कुमार के नेतृत्व में यह तिरंगा यात्रा शुरू हुई, जिसमें स्कूल के अन्य शिक्षक शामिल हुए। वही लिंगुआ फ्रैंका स्कूल के छात्र-छात्राओं ने गाजेबाजे के साथ बाजार में भव्य झांकी निकाली। द संस्कार वैली स्कूल में भी इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए।


तिरंगा यात्रा में शामिल बच्चे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gaya News - children took out prabhatferi with 71 meter long tricolor
Gaya News - children took out prabhatferi with 71 meter long tricolor

Post a Comment