मोहनिया में एक नाबालिग छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में एक शिक्षक को निलंबित करने का आदेश जारी किया गया है। इस बारे में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को पत्र जारी करते हुए कहा है कि भगवानपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कुंडल सिंह को सस्पेंड किया जाए। जारी पत्र में कहा गया है कि इस मामले में भगवानपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा है कि प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा 5 दिसंबर को रात 9:08 पर बीआरसी भगवानपुर के व्हाट्सएप ग्रुप, सीआरसी रामगढ़ के व्हाट्सएप ग्रुप और निष्ठा प्रशिक्षण के व्हाट्सएप ग्रुप में जिला प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित मोहनिया कांड का अश्लील वीडियो डाल दिया। जिससे उपरोक्त ग्रुप के सभी सदस्यों को मानसिक एवं सामाजिक आघात हुआ है। इस मामले में प्रधानाध्यापक को निलंबित करते हुए कठोर कार्यवाही की अनुशंसा की गई है।

बता दें कि मोहनिया में एक छात्रा के साथ गैंगरेप के बाद सोशल मीडिया पर वायरल किए गए वीडियो को प्रभारी प्रधानाध्यापक ने शिक्षा विभाग के कई ग्रुप में डाल दिया। जिसकी वजह से प्रभारी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्यवाही हुई है।इस मामले में 28 नवंबर को मोहनिया में उ पद्रव हुआ था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bhabhua News - order to suspend teacher who viral video of rape

Post a Comment