शौचालय का गंदा पानी शहर के नाले में गिराने के मामले में नगर परिषद के सफाई निरीक्षक जुलूम साह ने नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर ने बताया कि सफाई निरीक्षक के आवेदन पर गृहस्वामी लाल बाजार निवासी गोपाल केडिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई। मामले की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। एफआईआर में नप के सफाई निरीक्षक जुलूम साह ने बताया है कि गोपाल केडिया के घर से राधे कृष्णा मंदिर के समीप से बह रहे नाले में सीधे शौचालय का गंदा पानी गिराया जा रहा है। इतना ही नहीं पानी के साथ शौच भी नाले में आ जाता है। जिससे संक्रमण फैलने की आशंका है।

सूई फेंकने के विवाद में पीटा, प्राथमिकी

बेतिया|सूई फेंकने के विवाद को लेकर महिला की पिटाई पड़ाेसियों ने कर दी। घटना बसवरिया मोहल्ले की है। इस बावत शिवशंकर पटेल की प|ी ने नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई। नगर थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर ने बताया कि सोनी के आवेदन पर उसके पड़ोसी सुनील पटेल, लीलावती देवी, आरती देवी, नीभा कुमारी, कलावती देवी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गई। मामले की जांच कर रहे हैं। एफआईआर में सोनी ने बताया कि सुनील उसके दरवाजे पर आकर सूई फेंक दिया था। वह पूछने उसके घर गई थी। इस पर आरोपी घर आए और गाली देकर मारपीट कर जख्मी कर दिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment