शहर के नयाटोला गंज माेहल्ले में गृहस्वामी के बाहर रहने का लाभ उठाकर चोरों ने छत के गेट का ताला तोड़कर नगदी व आभूषण चुरा ले गए। चोरी गए सामान में 18 हजार नगद व करीब दाे लाख से ज्यादा कीमत के सोने के आभूषण शामिल हैं। नया टोला गंज नंबर- एक निवासी सफरे आलम की प|ी रेशमा खातून ने नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई। थानाध्यक्ष ने बताया कि रेशमा के आवेदन पर नया टोला निवासी अफजल अंसारी, संतोष कुमार व विकास कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई। एफआईआर में रेशमा ने बताया कि घर में ताला बंद कर अपने मायके छावनी गई थी। मायके से वह वापस अपने घर लौटी व मेन गेट का ताला खोलकर अंदर गई। अंदर जाने के बाद रेशमा ने देखा कि घर में समान विखरा हुआ है।
पड़ोसियों ने घर में घुसकर की तोड़फोड़ व लूटपाट
बेतिया |शहर के संतघाट मोहल्ले में पड़ोसियों ने एक घर में घुसकर जमकर तोड़फाेड़ व लूटपाट की। जब गृहस्वामी ने विरोध किया,तो उसकी पिटाई कर दी व हथियार सीने पर सटाकर जान मारने की धमकी दी। घटना को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गए। घटना के दौरान घर में अकेले महिला था। इस बावत संतघाट निवासी जयप्रकाश कुशवाहा की प|ी शुभावती देवी ने नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment