रविवार की रात बेखौफ चोरों ने एनएच-83 पर थाना क्षेत्र के ओर बाजार में एक डेकोरेशन दुकान का ताला तोड़कर लगभग ढ़ाई से तीन लाख की संपत्ति की चोरी अपराधियों ने कर ली। दुकान के मालिक ने घटना की लिखित सूचना बेलागंज थाना में दी है। ज्ञात हो कि कुछ माह पूर्व भी उक्त दुकान से चोरों ने ट्रैक्टर सहित लाखों रुपए के डेकोरेशन का सामान चुरा लिया था। पीड़ित दुकान के मालिक राम विवेक कुमार ने बताया कि बबलू डेकोरेशन के नाम से उनकी दुकान है। रविवार को दुकान बंद कर घर नेयामतपुर लौटे थे। सोमवार की सुबह को दुकान पर पहुंचे तो घटना का पता चला। अपराधियों ने डीजे का साउंड सिस्टम एवं लाईट सहित भारी मात्रा में रहे डेकोरेशन का सामान गायब था। चोरी गई संपति करीब तीन लाख की है। बताया कि पिछले वर्ष भी चोरों ने दुकान के बाहर ट्रैक्टर पर लदे जेनरेटर सहित डेकोरेशन के सामान की चोरी कर ली थी, जो बाद में रफीगंज से मिला था। थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق