शहर के विपिन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गुरूवार को जिला स्तरीय ओलंपियाड राउंड टू का आयोजन किया गया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित इस ओलंपियाड में हाई व प्लस टू विद्यालयों के प्रतिभागी छात्र-छात्रा शामिल हुए। तीन राउंड में संपन्न हुई ओलंपियाड के पहले राउंड में सुबह 10 से 11 बजे तक गणित की परीक्षा ली गई। जिसमें कुल 54 प्रतिभागी शामिल हुए। दूसरे राउंड में दोपहर 12 से एक बजे तक विज्ञान की परीक्षा ली गई जिसमें कुल 56 प्रतिभागी शामिल हुए। वहीं तीसरे व अंतिम राउंड में दोपहर दो से तीन बजे तक अंग्रेजी की परीक्षा ली गई। जिसमें कुल 41 प्रतिभागी शामिल हुए। केंद्राधीक्षक सुधा रानी ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुई है। इसमें किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं पायी गई है। जिलास्तरीय ओलंपियाड के दौरान राजस्व पदाधिकारी प्रभात रंजन व डीपीओ माध्यमिक शिक्षा संजीव कुमार दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त रहे। विभागीय सूत्रों ने बताया कि 31 जनवरी को इसी विद्यालय में बोर्ड की ओर से आयोजित जिला स्तरीय क्विज आयोजित की जाएगी। गौरतलब हो कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस बार नौवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए क्विज व ओलंपियाड का आयोजन किया है। इसके लिए जिला से लेकर राज्यस्तर तक पुरस्कार निर्धारित किए गए हैं। क्वीज व ओलंपियाड के लिए प्रत्येक विद्यालय से 2-2 प्रतिभागियों को शामिल करने का निर्देश जारी किया गया था। ओलंपियाड का जिलास्तरीय आयोजन पूर्व में भी किया जा चुका है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment