इंटर के परीक्षार्थियों की टेली काउंसिलिंग के लिए जिला प्रशासन द्वारा सूचना भवन में शुरू किये गये हंटिंग लाइन हेलो टीचर के पहले ही दिन परीक्षार्थियों का काफी रिस्पांस मिला। हॉट लाइन की घंटी घनघनाती रही और कई परीक्षार्थियों ने फोन कर वहां बैठे एक्सपर्ट शिक्षकों से सवाल पूछे व अपनी समस्याओं का समाधान किया। शनिवार को फोन लाईन पर प्रधान हिन्दी विषय के डॉ रेखा सिन्हा, उवि अंडवस, गोपाल कृष्ण, उवि दीपनगर, कोरई एवं केमेस्ट्री विषय के एक्सपर्ट शिक्षक अजय कुमार, उ.वि. पावापुरी, अमिता सिन्हा, उवि राणा बिगहा, डा. सत्येन्द्र प्रसाद, आरएलएसवाई कॉलेज के शिक्षक मौजूद थे। प्रथम पाली में प्रधान हिंदी में 12 छात्र-छात्राओं तथा द्वितीय पाली में रसायन शास्त्र में 11 छात्र-छात्राओं ने विशेषज्ञ शिक्षकों से परीक्षा के सम्बंध में परामर्श प्राप्त किया। डीएम योगेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष के रिस्पांस को देखते हुए ही इस वर्ष भी इसे शुरू किया गया है। उन्होने कहा कि इस बार बोर्ड के द्वारा भी छात्रों के हित में क्रैश कोर्स भी शुरू कराया गया है।

हिन्दी में इन परीक्षार्थियों ने पूछे प्रश्न

प्रिया कुमारी,राजेश कुमार,प्रज्ञा दिवाकर,रश्मि भारती,कोमल कुमारी,सूरज कुमार,रौशन राज,कोमल कुमार,स्मिता कुमारी,रौशन कुमार,विक्की राज,राजेश कुमार,सुदीन कुमार,नितीश कुमार,अंकित कुमार,सन्नी कुमार।

रिविज़न पर फोकस,की-वडर्स में जवाब दें।

इस प्रकार रहेगा प्रश्नों का पैटर्न : 100 अंक के लिए 50 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। निबंध आठ अंक का होगा, इसमें पांच विकल्प में से किसी एक का जवाब देना होगा। व्याख्या में चार-चार अंक के गद्य और पद्य होंगे। पत्र लेखन पांच अंक का होगा। लघु उत्तरीय आठ प्रश्न होंगे, इनमें से पांच का जवाब देना होगा। पांच-पांच अंक के तीन दीर्घउत्तरीय तथा संक्षेपण चार अंक का होगा। 50 अंक के लिए 25 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे।

एक्सपर्ट ने बताया

{परीक्षार्थी सबसे पहले प्रश्न पत्र को ध्यान पूर्वक पढ़ें। {हिन्दी के लिए 100 अंकों की परीक्षा में 30 प्रश्न व्याकरण से पूछे जाएंगे।

{सबसे पहले वहु विकल्प प्रश्नों का उत्तर दें। मिलान, रिक्त स्थान और व्याकरण के 25 अंकों के प्रश्न को हल करें। इसके बाद 12 अंकों के लघु उत्तरीय प्रश्नों में से 6 प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं, जिसे हल करें। तब 10 अंक के दीर्घउत्तरीय दो प्रश्न व्याख्या 8 अंक को हल करें।

शुद्ध और साफ लिखावट से मिलेगा ज्यादा मार्क्स

पैनलिस्ट डॉ रेखा सिन्हा और गोपाल कृष्ण ने कहा कि हिन्दी में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थियों को शुद्ध के साथ-साथ सुंदर लिखावट में कम शब्दों में जवाब देना होगा। 100 अंक हिन्दी के लिए गद्य खंड से अर्द्धनारीश्वर,सिपाही की मां,जूठन की पढ़ाई अच्छे से करें।

फोन लाइन पर मौजूद एक्सपर्ट।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bihar Sharif News - pure beautiful handwriting and simple language will get marks in hindi

Post a Comment