नगर थाना अंतर्गत भैंसासुर स्थित ब्लॉक कॉलोनी से शातिर 3 बदमाश शुक्रवार को सदर बीडीओ राजीव रंजन की मां के सोने का जेवर लेकर फरार हो गए। बदमाश पतंजलि प्रोडक्ट के प्रचार की बात कह, आवास में दाखिल हुए थे। बातचीत के दौरान बदमाशों ने जेवर चमकाने की बात कह, बुजुर्ग महिला से सोने की चेन और दो अंगूठियां ले ली और मौका देख फरार हो गए। बीडीओ ने घटना की एफआईआर थाने में दर्ज करा दी है। बदमाशों की तस्वीर आवास के बाहर लगे सीसीटीवी कैमेर में कैद हो गई। जिसके आधार पर पुलिस शातिरों की तलाश में जुटी है। बीडीओ ने बताया कि उनके आवास में मां सरोज कांत लता और पिता शिवनंदन प्रसाद थे। उसी दौरान दोपहर में तीन बदमाश आएं और स्वयं को पतंजलि कंपनी का कर्मी बताते हुए प्रोडक्ट के प्रचार की बात कह अंदर दाखिल हो गए। बातचीत के क्रम में बदमाशों ने बताया कि वे लोग सोने-चांदी के जेवर भी चमकाते हैं। बुजुर्ग मां, बदमाशों के झांसे में आ गई और सोने की चेन, दो अंगूठी बदमाशों को साफ करने के लिए दे दिया। इसके बाद बुजुर्ग घर के कामों में व्यस्त हो गईं।

नागरिकों से एहतियात की अपील : थानाध्यक्ष ने इलाके के नागरिकों से एहतियात की अपील की है। बताया कि थोड़ी सी सावधानी बतरने पर अप्रिय घटना से बचा जा सकता है। अनजान लोगों को घर में प्रवेश न करने दें।

बदमाशों की तलाश में पुलिस : थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि बदमाशों पर केस दर्ज कर, उसकी तलाश की जा रही है। शातिरों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद है। जिसके आधार पर सभी को जल्द पकड़ लिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment