स्थानीय शान्ति-स्मृति संभावना आवासीय उच्च विद्यालय, शुभनारायण नगर, मझौंवा में बसंतोत्सव का भव्य सांस्कृ़तिक आयोजन किया गय। संचालन उप प्राचार्य राघवेन्द्र कुमार वर्मा ने किया। विद्यालय की छात्राओं ने अपने मधुर सामूहिक स्वर में मां सरस्वती की संगीतमय आरती प्रस्तुत िकया। पूजन तथा हवन-यज्ञ में विद्यालय के निदेशक, प्राचार्या व शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ काफी संख्या में छात्र व छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी। बसंतोत्सव का शुभारंभ प्रो यूएस पाण्डेय, पूर्व प्राचार्य सीताराम सिंह, प्रो रणविजय कुमार, विद्यालय के निदेशक डा कुमार द्विजेन्द्र व प्राचार्या डा अर्चना सिंह ने की। संबोधित करते प्रो डा यूएस पाण्डेय ने कहा कि आज के दौर में मैने पहली बार किसी विद्यालय में इतनी श्रद्धा व विश्वास के साथ सरस्वती पूजन समारोह देखा है। यही हमारी संस्कृति और संस्कार है। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्राचार्य सीतराम सिंह ने कहा कि विद्यालय का अनुशासन, कार्यशैली और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान को देखकर मै काफी प्रभावित रहा हूं। निदेशक डा कुमार द्विजेन्द्र ने कहा कि यह आयोजन सिर्फ एक धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन ही नही है बल्कि बसंतोत्सव अपने संस्कार और संस्कृति से परिचय कराने का एक व्यापक अभियान है। प्राचार्या डा अर्चना सिंह ने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी पर पाश्चात्य संस्कृति हावी न हो इसके लिए हमें अपनी संस्कृति और संस्कार से जुड़े गीत-संगीत व मूल्यों को आगे बढ़ाना होगा। मौके पर पूर्व एमएलसी लालदास राय, श्रीकांत राय, प्रो दीपक कुमार वर्द्धन, विष्णु शंकर, संजीव सिन्हा, सरोज कुमार सहित काफी संख्या में अभिभावक व छात्र-छात्राएं मौजूद थी।
छात्र व छात्राओं ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
मौके पर छात्र व छात्राओं ने एक से बढ़कर से एक भक्ति संगीत की सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर दर्शक दीर्घा में बैठे अतिथि, अभिभावक व विशिष्ठ लोगों की तालियां बटोरी। माैके पर रौशनी, जया, अंजली, सृष्टि तथा अन्य छात्राओं ने आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अंंकिता, सुहानी तथा सान्या ने श्रृंगार गीत प्रस्तुत किया। चिरंजीवी तथा अभिषेक कुमार ने देवी गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। पूर्ववर्ती छात्र निगम प्रकाश ने देवी भजन प्रस्तुत किया। धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्या डा अर्चना सिंह ने किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान निदेशक, प्राचार्य व अन्य अतिथि।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment