भोजपुर जिलें में शुक्रवार को कई जगहों पर माता सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। जबकि अधिकांश पूजा पंडालों में प्रतिमा विसर्जन नहीं किया गया। इस दौरान कई जगहों पर सांस्कृ़तिक कार्यक्रम भी हुए। शहर के बालिका उच्च विद्यालय महादेवा रोड में सरस्वती पूजा हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान निदेशक रामजी तिवारी, अर्चना, जगदीश सिंह, निरुपमा सिंह, सुरेश कुमार श्रीकांत कुमार, चंद्रभूषण उपाध्याय व नेहा समेत कई लोग मौजूद थे। सुपर दुन प्री स्कूल, कतीरा में निदेशक एचआर मिश्रा के नेतृत्व में मां शारदे की पूजा-अर्चना छात्र व छात्राओं ने की गई। मौके पर शिक्षिका गायत्री, प्रीति, कृर्तिका, रीतीका, मोनिका, वैभवी सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं व अभिभावक मौजूद थे। नवादा स्थित विद्यासागर शिक्षण संस्थान में दूसरे दिन विद्या की अधिष्ठात्री मां शारदे की प्रतिमा का विधिवत वैदिक रीति से पूजन एवं आरती समूह रूप से की गई तदोपरांत संस्कृति कार्यक्रम का उद्घाटन राजेंद्र तिवारी जिला सचिव भारतीय जनता पार्टी ने किया इस अवसर पर मैट्रिक में 2019 के जिला टॉपर छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया उद्घाटन करता राजेंद्र तिवारी ने राजेंद्र तिवारी ने किया इस अवसर पर 2019 के मैट्रिक छात्र-छात्राओं के जिला टॉपर को सम्मानित किया गया उद्घाटन करता श्री तिवारी ने कहा कि छात्रों के विकास में शिक्षक के साथ-साथ अभिभावक का भी महत्वपूर्ण योगदान होता है संस्था के निदेशक आरबी सिंह ने कहा कि विगत कई वर्षों की इस संस्थान में शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं अपितु विद्यार्थियों के अनुसार संघ संस्कार एवं व्यक्तित्व के क्षेत्र में ही इस संस्थान ने भूमिका निभाई है संस्था के संस्थापक निरंतर चलता रहेगा संगीत गीत बांधने में गायक कन्हैया पाठक मदन चौबे नाल वादक मंगल पांडे करताल वादक संजय जी भेजो बाधक मनोज जी ने मां शारदे कहां तू बिना बजा रही हो जैसे मनोरम गीतों से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया मंच संचालन अचार राकेश उपाध्याय ने किया आगंतुकों में एचएनके प्लस टू हाई स्कूल के प्रभारी प्रचारक श्री सीताराम सिंह शिव कुमार पांडे नंदू जी राजेश कुमार राकेश कुमार माही राज गुरुकुल के निदेशक पंकज कुमार सौरभ कुमार मुकेश कुमार गौरव कुमार आदि प्रमुख थे सहायक पुलिस अधीक्षक नितिन कुमार ने गायक मंडली को समय किया कार्यक्रम को अबाध गति प्रदान करने वालों में विवेक रवि मोहित गौरव गौतम तनवी शिवानी उन्नति ज्योति चालू सुधांशु दिव्यांशु आदि ने सराहनीय भूमिका निभाई।वहीं सरस्वती पूजा का त्यौहार स्थानीय प्रखंड में हर्षोल्लास और शांतिपूर्वक संपन्न हुआ इस अवसर पर कई पूजा समितियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए । प्रखंड के शिवचक, धनछुहां, बजरेया, जुगुल टोला सहित अन्य गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए । धनछुहा एवं जुगुल टोला में कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख कृष्णा देवी जिला परिषद सदस्य लक्ष्मण सिंह व सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र राय ने किया ।
तरारी के पंडालों में भी आयोजित हुए कार्यक्रम
तरारी | सरस्वती पूजा के अवसर पर स्कूलों सहित गांव स्थित पूजा पंडालों श्रद्धालुओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा नाटक का मंचन किया गया। कपुरडीहरा में आदर्श नवयुवक कुशवाहा छात्र संघ द्वारा देवी जागरण सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन तरारी थानाध्यक्ष अरबिंद कुमार, मुखिया शिवशंकर सिंह ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम गायक में दीनबंधु पांडेय तथा रेशमी ने गीतों से पूरी रात दर्शकों को झुमाते रहे।
विसर्जन के दौरान महिलाओं ने बांधी खेाईंछा
पीरो | विभिन्न हिस्सो में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन शुक्रवार को बाजे-गाजे के साथ जुलूस निकालकर किया गया। इससे पहले महिलाओं ने सिन्दूर से मां की मांग बहोरी, खोईंछा देकर विदा करते हुए अगले साल पुनःआने की प्रार्थना की। गांवों में विभिन्न पूजा समितियों द्वारा रंग-अबीर खेलते हुए विसर्जन जुलूस निकाला गया। नगर में किसी धार्मिक जुलूस की मनाही थी फिर भी छोटे-छोटे बच्चो की टोली अबीर-गुलाल उड़ाते, नाचते गाते नजदीक के जलाशयों पर पहुंची। ओझवलिया नहर पुल, गटरियां नहर पुल, बचरी फॉल आिद जगहों पर विसर्जन हुआ।
गाजा बाजा के साथ किया गया प्रतिमाओं का विसर्जन
आरा/चरपोखरी | बसंत पंचमी के अवसर पर शहर के गांगी, नहर व लख पर और चरपोखरी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण और कस्बाई इलाकों में मां सरस्वती की प्रतिमा का पूजा अर्चना किया गया। श्रद्धालु भक्तों द्वारा शुक्रवार को बैंड बाजा के साथ हर्ष उल्लास से मां सरस्वती की प्रतिमा का पूजा अर्चना कर विसर्जन किया गयाे मलार एवं बनास नदी के साथ-साथ नहर एवं अन्य जलाशयों में विसर्जन किया गया।
कार्यक्रम में बंटवारा नाटक का किया गया मंचन
शिव चक में नाटक ‘’’’बंटवारा’’’’ का मंचन किया गया, जहां कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड लोजपा अध्यक्ष गुड्डू प्रसाद ने किया इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि नाटक के माध्यम से गांव में आपसी भाईचारा और सद्भाव बढ़ता है इसलिए ऐसे अवसरों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होते रहना चाहिए । इस अवसर पर विकास यादव, रमेश यादव, आलोक कुमार, जगन्नाथ शर्मा, विमल मौआर, पिंटू राय, मंटू यादव, मोहम्मद सद्दाम, भोलाराम सहित अन्य लोग शामिल हुए । बजरेया में नाटक ‘’’’इ घर बंटा के रही’’’’ का मंचन किया गया जिसका उद्घाटन पंचायत समिति सदस्य नंदू सिंह ने किया ।
मां सरस्वती की प्रतिमा को विसर्जन के लिए ले जाते श्रद्धालु।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment