पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ललित चन्द्र त्रिवेदी अब्दुलबारी रेल पुल का निरीक्षण करने कोईलवर पहुँचे। शुक्रवार को विशेष सैलून ट्रेन कोईलवर पुल के पूर्वी मुहाने पर पहुँची। जहाँ आरपीएफ द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध थे। महाप्रबंधक ट्रेन से उतर लगभग बीस मिनट तक रेलवे पुल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री त्रिवेदी ने पुल पर लगे केबुल, अन्य लोहे के स्ट्रक्चर के बारे में पूछताछ की और कहा कि जो लोहे के स्ट्रक्चर की जरूरत नही है। उसे जल्द हटाया जाए। जिससे पुल पर अतिरिक्त भार को कम किया जा सके। इस दौरान उन्होंने संबन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। वही पुल केे पूर्वी मुहाने पर एक सौ मीटर तक पैदल चल निरीक्षण कर जानकारी ली। उन्होंंने रेल पुल से नव निर्माणाधीन पुल को देखा और अधिकारियों से बात किया कि सिक्स लेन पुल के शुरू होने से इस पुल से कितना लोड कम होगा। मौके पर दानापुर रेल मंडल के डीआरएम सुनील कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद थे। निरीक्षण के बाद विशेष सैलून ट्रेन आरा की ओर निकल गयी। वहीं पूमरे के जीएम ललित चन्द्र त्रिवेदी ने शुक्रवार को बिहिया रेलवे स्टेशन से पूरब स्थित रामानन्द तिवारी हाल्ट, रेलवे क्रासिंग के गेट नं. 52 बी और महथिन मंदिर के समीप स्थित रेल अण्डर पास का निरीक्षण किया। जीएम श्री त्रिवेदी रेलवे के अफसरों के टीम के साथ दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक निरीक्षण करने स्पेशल सैलून से निकले थे।
कोईलवर पुल का निरीक्षण करते पूर्व मध्य रेलवे के जीएम व अन्य।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق