या देवी सर्व भूतेषु बुद्धि रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः जैसे मंत्रों से गुरूवार को पूरा शहर भक्तिमय बना रहा। वसंत पंचमी को लेकर गुरूवार को जिले भर में विद्या की देवी माता सरस्वती की पूजा अर्चना धूमधाम से की गई। हर जगह आकर्षक पंडाल और भव्य पूजा अर्चना से पूरे दिन शहर में माहौल भक्तिमय बना रहा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विभिन्न स्थानों पर विशेष प्रतिमा और पंडाल बनाया गया है। शहर के स्वामी विवेकानंद चौक पर जहां अजवाइन की मूर्ति स्थापित की गई, वहीं पावर हाउस रोड में गांधी चौक के पास पारले जी बिस्किट का पंडाल और सरसों के दाना से माता की प्रतिमा बनाई गई है, जो बेहद आकर्षक और अन्य प्रतिमा से काफी अलग है। गुरुवार को खास दिन और शुभ संयोग होने के कारण विद्या की देवी मां सरस्वती की उपासना जिले भर के विभिन्न स्कूल-कॉलेजों में विशेष तैयारी के साथ की गई। सभी छोट-बड़े शिक्षण संस्थानों में पूजा-अर्चना की गई है। कई शिक्षण संस्थानों के साथ गली-मोहल्लों में मूर्ति स्थापना कर मां की उपासना की गई।

सुबह 10.45 बजे से शुरू हुई पूजा : शुभ मुहूर्त 10ः45 बजे होने के कारण जिले भर में माता सरस्वती की पूजा अहले सुबह ही शुरू हो गई। इस दौरान कहीं मंदिरों में तो कहीं स्कूलो, जबकि शहर के सैकड़ों जगहों पर माता की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। वहीं दिन भर प्रसाद को लेकर शहर में मेला जैसा दृश्य देखने को मिला। लोग अपने सगे संबंधी या अपने मित्रों के साथ प्रसाद लेने विभिन्न पूजा पंडालों तक पहुंचे। शहर के अन्य निजी शैक्षणिक संस्थानों सहित मोहल्ला-मोहल्ला तीन दिवसीय सरस्वती पूजनोत्सव को लेकर माहौल भक्तिमय हो गया है। पुलिस की सख्ती एवं लोगों मे आई जागरूकता की वजह से अन्य वर्षों की तरह शहरी क्षेत्र में डीजे का शोरगुल सुनाई नहीं पर रहा। इस दौरान मां शारदे कहां तू वीणा बजा रही है, जैसे भक्ति गीतों से वातावरण खुशनुमा हो गया है। सरस्वती पूजा को लेकर पोखरिया स्थित आरसी एकेडमी परिसर में छात्रावास में रह रहे बच्चों द्वारा काफी भव्य प्रतिमा बैठाया गया है। जहां परंपरागत तरीके से पूजा अर्चना किया गया। मौके पर स्कूल के निदेशक मुकेश कुमार सहित काफी संख्या में शिक्षक-शिक्षिका एवं बच्चे उपस्थित थे। पूजा को लेकर भारद्वाज गुरूकुल, विजडन विद्यापीठ, सर्वोदय नगर, आर्यभट्ट कोचिंग संस्थान, लोहियानगर, बचपन प्ले स्कूल, पोखरिया, लोहियानगर मोहल्ला में एबीवीपी के जिला कार्यकारिणी भीम सिंह जोशी सहित अन्य युवाओं द्वारा प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है। इस दौरान हर्र स्थित पाठशाला का उद्घाटन पूजापाठ से किया गया। मौके पर निदेशक विजय कुमार ने बताया कि जल्द ही स्कूल अपने भव्यता के साथ प्रारंभ होगा।

बसहा स्थान बरैपुरा में लगा मेला, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

वीरपुर| वसंत पंचमी के अवसर पर गुरुवार को सम्पूर्ण प्रखंड क्षेत्र में माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर धार्मिक हर्षोल्लास के साथ पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर बरैपुरा बसहा स्थान में भव्य मेला आयोजित किया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने बसहा, काली, सूर्य व माता सरस्वती की पूजा अर्चना की। साथ ही मेला में लगे दुकानों में खरीदारी की। इस अवसर पर मेला परिसर में जन चेतना समिति बरैपुरा द्वारा मटका फोड़ो प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रखंड क्षेत्र के एक सौ से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में मटका फोड़ने वाले 8 प्रतिभागी जगदर निवासी राजू कुमार, वीरपुर निवासी सुजीत, रामप्रवेश, राजेश ठाकुर, बरैपुरा निवासी पप्पू ठाकुर, बादल कुमार, मुकेश कुमार व दीपक कुमार को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मेला में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सीओ नवीन कुमार चौधरी के नेतृत्व में पुलिस बल मौजूद थे। मौके पर समिति के अध्यक्ष रौशन चौरसिया, सचिव धर्मराज सहनी, संयोजक सुकुमार सहनी व विजय सहनी, सदस्य जितेंद्र, अजीत, अभिनंदन, धर्मेंद्र, हरिनंदन, पप्पु, राहुल, धीरज आदि उपस्थित थे। इधर एकलव्य शिक्षण संस्थान नौला में भी समारोहपूर्वक माता सरस्वती की पूजा की गई। मौके पर विद्यालय के एचएम चंदन कुमार, शिक्षक अजीत कुमार, बबलू कुमार, शिक्षिका अनामिका कुमारी, पूजा कुमारी समेत कई शिक्षक व बच्चे उपस्थित थे।


धूमधाम से की गई मां सरस्वती की आराधना


बछवाड़ा| प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत समेत सरकारी,गैरसरकारी संस्थानो व अपने-अपने घरो में वसंत पंचमी को लेकर मां सरस्वती के प्रतिमा पूजा अर्चना किया गया। बसंत पंचमी के अवसर पर पूजा को लेकर इलाके में भक्तिमय माहौल बना हुआ है। सरस्वती पूजा को लेकर प्रखंड क्षेत्र के छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। मां सरसवती पूजा को लेकर कुछ पंडाल जन जीवन हरियाली के तर्ज पर तैयार किया गया है। गोधना, रानी, बेगमसराय,नारेपुर, झमटिया, मुरलीटोल, फतेहा, चिरंजीवीपुर,रसीदपुर, दादुपुर समेत सभी 18 पंचायतों में सैकडों जगह विद्यार्थियों द्वारा एवं विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों द्वारा सरस्वती पूजा की जा रही है।


धूमधाम से की गई मां शारदे की पूजा

बखरी| बखरी प्रखंड एवं नगर क्षेत्र में गुरुवार को विद्या की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती की पूजा धूमधाम से की गई। विभिन्न सरकारी एवं प्राइवेट शैक्षणिक संस्थानों में मां शारदे की प्रतिमा श्रद्धा भाव स्थापित कर पूजा अर्चना किया गया। इस दौरान सरस्वती पंडाल को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। लाइसेंसधारी सरस्वती पंडाल का निरीक्षण एसडीओ अनील कुमार, बीडीओ अमित कुमार पांडे, सीओ कृष्णमोहन कुमार, थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर मुकेश कुमार पासवान ने किया। रामपुर एवं सलौना सरस्वती मंदिर, सरस्वती संघ, विश्व बंधु पुस्तकालय, यंग प्रोग्रेस क्लब, युवा रेड रोज कल्ब, सेंट पॉल मार्डन स्कूल, टीचिंग सेंटर, आदर्श कोचिंग, नेशनल पब्लिक स्कूल, गांधी मेमोरियल स्कूल आदि जगहों पर मां शारदे की पूजा धूमधाम से की गई। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने पुरे नगर में फ्लेग मार्च भी किया।


भक्तिमय हुआ शहर, जगह-जगह स्थापित की गई भव्य प्रतिमा

या देवी सर्व भूतेषु धर्मरूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः

साहेबपुरकमाल के विभिन्न गांवों में हर्षोल्लास के साथ लोगों ने की मां शारदे की पूजा, वर दे वीणा वादिनी से गूंजा पंडाल


सिटी रिपोर्टर| साहेबपुर कमाल

प्रखंड क्षेत्र में सरस्वती पूजनोत्सव को लेकर भक्तिभाव का वातावरण बना हुआ है। क्षेत्र के सरकारी, गैरसरकारी शिक्षण संस्थानों के अलावे विभिन्न पूजा समितियों द्वारा मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर बड़े ही श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा अराधना किया गया। पूजा को लेकर खासकर युवाओं एवं छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इसको लेकर भव्य तरीके से पूजा पंडालों एवं कार्यक्रम स्थलों को सजाया गया है। लाउडस्पीकर पर विद्वान पंडितों द्वारा किए जा रहे मंत्रोच्चारण से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। इस अवसर क्षेत्र के हीराटोल एवं समस्तीपुर गांव में दो दिवसीय मेला का आयोजन किया जाता है। जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावे दंगल का भी आयोजन किया गया है।

श्रद्धा के साथ हुआ सरस्वती पूजन

गढ़पुरा| सरस्वती पूजन विश्वास और श्रद्धा के साथ गुरुवार को किया गया। इसको लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उमंग व उत्साह का माहौल बना रह। कई जगहों पर आकर्षक पूजा पंडाल निर्माण के साथ अच्छी सजावट की गई। मां सरस्वती का पट खुलते ही पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का आना-जाना पूरे दिन लगा रहा। विभिन्न सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थानों में सरस्वती प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने घरों में भी सरस्वती प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना में लगे रहे। बुजुर्ग और गणमान्य लोग विभिन्न पूजा स्थलों पर जाकर मां सरस्वती का दर्शन कर प्रसाद ग्रहण कर रहे थे। इस अवसर पर चारों तरफ बज रहे भक्ति गीतों से माहौल भक्तिमय बना रहा। सरस्वती पूजा के दौरान अश्लील गीत बजाए जाने पर रोक के सख्त निर्देश का असर भी देखा गया। इस पावन अवसर को देखते हुए कई जगह पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया जहां देर रात तक लोग मनोरंजक कार्यक्रम का लुत्फ उठाते रहे।

वर दे वीणावादिनी वर दे से गूंजा प्रखंड का कोना कोना : भगवानपुर | प्रखंड क्षेत्र में वसंत पंचमी के अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के अतिरिक्त कई टोले व मुहल्ले में ज्ञान की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूरे विधि विधान से पूजा-अर्चना की गई। मां शारदे की पूजा को लेकर गुरुवार को दिन भर प्रखंड क्षेत्र में शंख ध्वनि,मां सरस्वती की वंदना, आरती आदि से माहौल भक्तिमय बना रहा। पूजा पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। प्रखंड के कविया सरस्वती मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वसंतोत्सव

नावकोठी| प्रखंड क्षेत्र में ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा भक्ति और श्रद्धा भाव के साथ समारोह पूर्वक की गई। सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी स्कूलों में सबसे अधिक चहल पहल देखी गई। सर्वमंगला विद्या विहार पहसारा, बीपीएस पब्लिक स्कूल नावकोठी, स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल चक्का, राइजिंग मून पब्लिक स्कूल विष्णुपुरी, न्यू सुपर मॉडल पब्लिक स्कूल छतौना में हर्षोल्लास के वातावरण में मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की।

पुलवामा अटैक पर बच्चों ने प्रस्तुत किया नृत्य नाटिका

बीहट| बरौनी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में मां शारदे की पूजा की गई। संस्कार गुरुकुल विद्यालय परिसर में मां सरस्वती का पूजनोत्सव धूमधाम से किया गया। साथ ही विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए विभिन्न तरह के गीत-संगीत एवं नृत्य नाटकों का मंचन किया। पुलवामा अटैक पर बच्चों के द्वारा पेश किए गए नृत्य पर उपस्थित अभिभावक व बच्चे भावुक हो उठे। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत में स्वागत भाषण करते हुए विद्यालय के निदेशक रामकृष्ण ने शिक्षा के प्रति विद्यालय परिवार में शामिल शिक्षक, शिक्षिका एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों की निष्ठा की तारीफ की।

बेगूसराय- आर्यभट्ट कोचिंग में पूजा करते छात्र।

मालीटोला में स्थापित सरसों की प्रतिमा और पारलेजी बिस्कीट का पंडाल।

आरसी एकेडमी में पूजा के दौरान सेल्फी लेती छात्रा।

तिरंगा के शक्ल में बना पंडाल में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा।

स्वामी विवेकानंद चौक पर अजवाइन का बना प्रतिमा

बेगूसराय- उड़ान स्कूल में सरस्वती पूजा करते बच्चें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Begusarai News - worshiped by mother goddess of learning sharada in educational institutions of various blocks distributed offerings
Begusarai News - worshiped by mother goddess of learning sharada in educational institutions of various blocks distributed offerings
Begusarai News - worshiped by mother goddess of learning sharada in educational institutions of various blocks distributed offerings
Begusarai News - worshiped by mother goddess of learning sharada in educational institutions of various blocks distributed offerings
Begusarai News - worshiped by mother goddess of learning sharada in educational institutions of various blocks distributed offerings
Begusarai News - worshiped by mother goddess of learning sharada in educational institutions of various blocks distributed offerings

Post a Comment