अतिक्रमण हटाने के बाद विस्थापित व्यवसायियों को फिर स्थापित करने का प्रयास तेज कर दिया गया है। इस क्रम में बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ स्थानीय व्यवसायियों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता विधायक सुनील चौधरी ने किया। इसमें पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के बीच हुए नीतिगत निर्णय के बाद विस्थापित हुए व्यवसायियों से सूची की मांग की गई। इस सूची में काफी त्रुटि पाई गई। जिसे सुधार करने का निर्देश व्यवसायियों के प्रतिनिधिमंडल को दिया गया है। स्थानीय फुटपाथ व्यवसायियों को तीन श्रेणी में बांटा गया। प्रथम श्रेणी के व्यवसायी फोटो स्टेट व स्टेशनरी विक्रेताओं को न्यायपालिका एवं बार एसोसिएशन से समन्वय स्थापित कर न्यायालय परिसर में पुनर्वासित करने का निर्णय लिया गया। जबकि मछली मीट एवं मुर्गा विक्रेताओं को नगर परिषद द्वारा अधिग्रहित ऑटो स्टैंड में तत्काल जगह आवंटित कर देने का निर्णय लिया गया। सब्जी एवं अन्य व्यवसायी को हटिया पर अस्थाई रूप से पुनर्वासित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही आधारभूत संरचना मद से निर्मित 16 कमरे को आवंटित करने के लिए पंचायत समिति को प्रस्ताव लेकर जिला परिषद से अनुमोदन के लिए अनुरोध किया गया। इस अवसर पर एसडीओ प्रदीप कुमार झा, डीएसपी उमेश्वर चौधरी, नप के कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार झा, बीडीओ विनय मोहन झा, प्रमुख मनोज मिश्र, विधायक प्रतिनिधि बृज किशोर यादव, शैलेंद्र मोहन पासवान, सुधीर झा, सत नारायण झा, अधिवक्ता अमरेश झा आदि मौजूद थे।
बेनीपुर में बैठक में शामिल पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق