पटना|पटना विवि के सिंडिकेट सदस्य डॉ. सुधाकर सिंह का गुरुवार की रात निधन हो गया। वे 12 दिनों से आईजीआईएमएस में इलाजरत थे। डॉ. सिंह पटना ट्रेनिंग कॉलेज में कार्यरत थे और भाजपा के प्रदेश शिक्षक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भी थे। पिछले वर्ष पटना विवि की केंद्रीय लाइब्रेरी के शताब्दी समारोह में उनकी पुस्तक इम्पेरेटिव ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन इन इंडिया का विमोचन उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने किया था। शुक्रवार को पटना विवि में सिंडिकेट की बैठक होनी थी, जिसे डॉ. सिंह के निधन के कारण स्थगित कर दिया गया। डॉ. सिंह के निधन पर सिंडिकेट सदस्य नीतीश कुमार टनटन, पप्पू वर्मा, पटना विवि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. रणधीर कुमार सिंह, महासचिव डॉ. अभय कुमार, पटना विवि कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुबोध कुमार, महासचिव दिलीप कुमार गुप्ता ने भी डॉ. सिंह के निधन पर शोक जताया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment