बिहारीगंज| बीआरसी में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (मूल) प्रखंड इकाई की बैठक प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को हुई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षकों के एरियर भुगतान एवं प्रखंड शिक्षकों का नवंबर व दिसंबर का भुगतान नहीं हुआ है। शिक्षक नेता राजेश कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश सलाहकार सह जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार के द्वारा शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन 31 जनवरी से आयोजित है। उसमें शत- प्रतिशत उपस्थित होकर सफल बनाना हम शिक्षकों का दायित्व है। बैठक में वरीय उपाध्यक्ष रविशंकर, विनय कुमार, विनोद कुमार, राजेश राही, कुंदन कुमार, राजेंद्र मेहता, राजेश यादव सहित अन्य भी थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment