माउंट लिट्रा पब्लिक एवं किड्जी स्कूल के 13वें स्थापना दिवस समारोह परवाज का उद्घाटन डीडीसी रिची पांडेय एवं डीईओ देवेंद्र कुमार झा ने संयुक्त रूप से किया। बुधवार की देर शाम वार्षिकोत्सव में कहा कि बच्चों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। आज के बच्चे काफी बेहतर कर रहे हैं और यह समय की मांग के अनुसार अपने को परिमार्जित भी करने का प्रयास भी करते दिखते हैं। यही वजह है कि विश्व स्तर पर किसी भी क्षेत्र में भारतीय युवा किसी से पीछे नहीं हैं। बस ज़रूरत है, उन्हें मंच, अवसर और सुविधा उपलब्ध कराने की जरूरत है। फिर वे अपना हुनर और जलवा दिखाने में पीछे नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि अब कोई भी क्षेत्र छोटा या बड़ा नहीं होता है। आप रंगमंच का क्षेत्र हो या कला का कोई अन्य क्षेत्र या फिर रिसर्च का कोई फील्ड, जहां आप चाहे एक बेहतर मुकाम हासिल कर सकते हैं। शर्त यह है कि आप मेहनत की पराकाष्ठा तक लगे रहें। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी देवेंद्र कुमार झा ने कहा कि बेगूसराय बिहार का सिर्फ औद्योगिक नगरी ही नहीं है। यह शिक्षा के क्षेत्र में भी काफी बेहतर कर रहा है। इसका प्रमुख कारण है कि यहां के अभिभावक अपने बच्चों पर काफी ध्यान देते हैं और उनके लिए बच्चों की शिक्षा प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाया अपना जलवा
वार्षिकोत्सव पर किड्जी बीआरटीएस, किड्जी विष्णु एवं माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल, उलाव के 560 बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में हिस्सा लिया। उद्घाटन समारोह के उपरांत आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा लघु नाटक प्रस्तुत किया गया जिसमें सरकारी नौकरी के फंडे एवं चित्रगुप्त यमराज के संवाद ने समारोह मे उपस्थित लोगों को खूब हंसाया। वहीं रोबोट लाइव, नौ रस, सर्व धर्म सम्भाव, चिल्ड्रन डिजायर जैसे नाटकों की प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकों को खूब मनोरंजन किया। साथ ही आधुनिक समाज का चित्र खींचने में बाल कलाकार काफी सफल दिखे। लघु नाटक में गोविंद कुमार, केशव नयन, आदित्य अतुल, अद्वित, ऋषि राज, रौनक, पीयूष, अमृत एवं देवाशीष आदि बच्चों ने अपने अभिनय से दर्शकों को काफी प्रभावित किया। वहीं छोटे-छोटे बच्चे जिसमें आयुष, समृद्धी, संस्कृति, सौम्या, श्रेया वत्स, आश्का बनर्जी एवं गुनगुन आदि बच्चों ने दिल है छोटा सा, छोटी सी आशा, मस्ती की पाठशाला, बापू का सेहत लिए, इतनी सी हंसी, पापा कहते हैं जैसे गीतों पर नृत्य कर लोगों को भाव विभोर कर दिया। वार्षिकोत्सव के अवसर पर निदेशक डॉ मनीष देवा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि स्कूल बच्चों को हर क्षेत्र में बेहतर अवसर देने के लिए प्रय|शील है। यही वजह है कि विज्ञान का क्षेत्र हो या कला का यहां के बच्चे बेहतर कर रहे हैं, जिसके कारण अभिभावकों का विश्वास जीतने में संस्थान काफी सफल रहा है। मौके पर धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्राचार्य शीतल देवा ने कहा कि अभिभावक बच्चों के बीच समय देने का काम करें जिससे पारिवारिक का माहौल बेहतर हो।
माउंट लिट्रा स्कूल के स्थापना दिवस पर स्कूल पत्रिका का विमोचन करते अतिथि।
बेगूसराय- माउंट लिट्रा में कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment