थाना क्षेत्र के एनएच-77 स्थित हाई स्कूल योगिवाना छात्रावास के मुख्य गेट पर गुरुवार की देर शाम ग्रामीणों ने एक छात्रा से बात करते हुए एक युवक को पिस्टल के साथ दबोच लिया। जबकि दूसरा युवक भागने में सफल हो गया। सूचना पर घटना स्थल पहुंची पुलिस ने पकड़े गए युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्तार युवक से पुछताछ कर रही है। ग्रामीणों के अनुसार हाई स्कूल योगिवाना में 100 बेड का छात्रावास संचालित है। यहां हाई स्कूल एवं प्लस टू की छात्रा रहती है। गुरुवार की देर शाम छात्रावास के मुख्य गेट पर दो बाइक खड़ी थी। गेट के सामने एक छात्रा के साथ दोनो युवक बात कर रहे थे। ग्रामीणों की नजर पड़ी तो पूछताछ के पहुंचे। ग्रामीण को देखते हुए दोनो युवक भागने लगा। इस दौरान ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ लिया। जबकि दूसरा साथी भागने में सफल हो गया। युवक की पहचान परिहार थाना के रनौली गांव निवासी राम एकवाल महतो के पुत्र संतोष कुमार के रूप में की गई है। तलाशी में उक्त युवक के पास से उजला रंग का पिस्टल बरामद किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि वार्डेन श्वेता कुमारी अनुपस्थित थी। गार्ड का अता पता नहीं था।

स्थिति की जानकारी ली जा रही है : डीपीओ शैलेंद्र कुमार ने बताया कि इसकी जानकारी अभी मिली है। घटना स्थल की जानकारी लेने के बाद की कुछ बताया जा सकता है। वार्डेन की प्रतिनियुक्ति की गई थी। किस परिस्थिति में वार्डेन अनुपस्थित थी इसकी जानकारी ली जा रही है।

बथनाहा में युवक को पकड़े हुए ग्रामीण।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bathanaha News - villagers grabbed a young man with a pistol while talking to the girl at the hostel gate the other absconding

Post a Comment