कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैंया बाजार स्थित एक मोबाइल दुकानदार की प|ी के मोबाइल पर फोन करके रंगदारी मांगे जाने के मामले से भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के नेता काफी नाराज हैं। गुरुवार को भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रेम पंकज उर्फ ललन जी के नेतृत्व में एसपी के पास दुकानदार को लेकर पहुंचे। पूरी बात एसपी को बताया। एसपी से मिलकर सूरज केसरी ने बताया कि सरैंया बाजार पर मोबाइल का दुकान है। 30 दिसंबर को सूरज केसरी के प|ी के मोबाइल पर 70790 17570 से फोन आया। धमकी दिया गया कि पूर्व में मांगा गया रंगदारी 5 लाख रुपया नहीं दोगे तो आभूषण दुकानदार श्रीमंत राम रामायण गुप्ता के तरह तुम्हें भी गोली मार दिया जाएगा। पहले भी आवेदन कृष्णागढ़ थाना को दिया था। थाना के द्वारा केस भी दर्ज किया गया था। शिष्टमंडल में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुशवाहा, व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक संजीव पांडेय, कार्यालय प्रमुख डा रमेश कुमार सिन्हा, अनिल कुमार पांडेय, भुनेश्वर ठाकुर, सूरज केसरी शामिल थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment