आरा-छपरा फोरलेन पर दो ट्रक के जबरदस्त टक्कर में एक ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया। दूसरा ट्रक फरार हो गया। क्षतिग्रस्त ट्रक का चालक छोटू गंभीर रुप से घायल हो गया। वह उतर प्रदेश के मउ का निवासी है। जिसे स्थानीय उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल आरा भेजा गया। जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। घायल चालक कोईलवर से बालू लादकर छपरा के रास्ते उतर प्रदेश की ओर जा रहा था। तभी बबुरा भागड़ पुल के समीप कुछ लड़के चंदा मांगने के लिए एक ट्रक को रोकवाया। आगे जा रही ट्रक ने अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगा रोक दिया। अगला ट्रक के रुकते ही पीछे पीछे चल रही तेज गति ट्रक ने आगे चल रही ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। ट्रक का डिसबोड टक्कर लगते ही टूटकर सड़क पर बिखर गया। उसके बाद चालक ट्रक के केबीन में फंस गया। काफी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला गया। जिसमें चालक के सिर और पैर में गंभीर जख्म हो गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment