आरा| बड़हरा प्रखंड की बेटी का चयन अस्सिटेंट प्रोफेसर में होने पर गांव में खुशी की लहर देखी जा रही है। डॉ श्वेता यादव को बीआरबी मुजफ्फरपुर यूनिवर्सिटी में बॉटनी विषय में अस्सिटेंट प्रोफेसर के पद पर चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि उन्हें बीएचयू में रिचर्स स्कॉलरशिप प्राप्त हो चुका है। सीएसआईआर एवं आईसीआर नेट की परीक्षा भी वह उत्तीर्ण हो चुके है। गौरतलब हो कि डॉ श्वेता यादव जाने माने ख्याति प्राप्त राष्ट्रीय तबलावादक डॉ लालबाबू निराली की अर्धागिनी है। इनके चयन पर संगीत के गुणी धीमेंद्र कुमार, हितेश कुमार, दिनेश कुमार व गुरू बक्शी विकास ने बधाई दी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment