अमौर | नितेंद्र पंचायत के बेलगच्छी महादलित टोला से गुजरने वाली सड़क का अतिक्रमणकारियों ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया है। इसके कारण यहां के महादलित परिवारों समेत अन्य समुदायों के लोगों का आवागमण अवरुद्ध हो रहा है। ग्रामीण मो. तूफान, मो. अकबर, बदरूज्जमा, अबरार आलम ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षरयुक्त एक लिखित आवेदन पत्र डीएम को दिया है। आवेदन में कहा गया है कि ग्राम पंचायत नितेन्द्र के वार्ड नंबर 11 में बेलगच्छी गांव में 07 एकड़ डिस्ट्रिक बोर्ड की जमीन में महादलित टोला बसा हुआ है। इसमें 180 महादलित परिवार रहते हैं।

इस टोला के डिस्ट्रिक बोर्ड की जमीन से एक रास्ता पीडब्लूडी पक्की सड़क से दुखन ऋषि के घर होते हुए शम्स तवरेज का घर से सीधे पश्चिम मो. तूफान व वकील का घर होते हुए मस्जिद तक वार्ड नंबर 08 में जाकर मिलता है। इस रास्ते पर नरेश ऋषि, मदन ऋषि, रामफल ऋषि, पेरेस ऋषि, आदि द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया गया है और बांस करची आदि से मार्ग को घेर कर रखा गया है। अतिक्रंमण की समस्या को लेकर पूर्व में अमौर बीडीओ, सीओ, अनुमंडलीय निवारण पदाधिकारी बायसी को भी आवेदन दिया गया है। जिस पर कोई ठोस कार्यवाई नहीं हो पाई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment