हिलसा| खेवन बिगहा गांव में एक युवक ने पहली प|ी रहते दूसरी शादी रचा ली और पहली प|ी को मारपीट कर घर से निकाल दिया। इस मामले में पहली प|ी ने शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। खेवन बिगहा गांव निवासी अंशु कुमारी की शादी पटना जिला के नौबतपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव निवासी मशुभम मिश्रा के साथ करीब 3 वर्ष पूर्व हुई थी। कुछ दिनों तक दांपत्य जीवन ठीक-ठाक रहा। उसके बाद लड़की को मानसिक, शारीरिक प्रताड़ित करते हुए भूखे कमरे में बंद कर दिया जाता रहा। पति दिल्ली में काम करता था। वही एक लड़की के साथ शादी रचाने का मामला सामने आया। 4 दिन पूर्व दिल्ली से एक युवती को लाया और पहली प|ी अंशु कुमारी को पति और उसके परिजनों द्वारा मारपीट कर घर से निकाल दिया। किसी तरह से विवाहित युवती मायके पहुंची। शनिवार को विवाहिता ने हिलसा थाना में आवेदन देकर पति समेत कई लोगों को आरोपित किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment