परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम से लौटने के बाद आरा में निशा का हुआ स्वागत
आरा| 20 जनवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम से भाग लेकर आरा लौटने पर रेलवे स्टेशन पर एसटीएसवी स्कूल के निदेशक मनोज कुमार सिंह ने अपने सभी शिक्षकों व शिक्षिकाओं को लेकर बैंड बाजा के साथ छात्रा निशा पाल का स्वागत किया गया। निदेशक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि हमे गर्व है कि हमारे विद्यालय की छात्रा निशा पाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में भाग लिया। मौके पर प्राचार्य जीतेन्द्र कुमार सिन्हा, उप प्राचार्य नवीन कुमार सिन्हा, गोविन्द सिंह, जीतेन्द्र सिंह, हेमलता श्रीवास् तव, सी पाण्डेय सहित कई लोग थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment