वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में 1986 के बाद से आज तक कर्मचारियों की नियमित बहाली नहीं होनेे की वजह से इसका असर अब कार्याें पर पड़ने लगा है। विश्वविद्यालय परिसर के लगभग 30 विभागों में 30 स्थायी कर्मचारी ही कार्यरत रह गए है। कुलसचिव श्यामानंद झा ने बताया कि विभाग को सही ढंग से चलाने के लिए 175 कर्मचारियों की आवश्यकता महसूस हो रही है। इसको लेकर शिक्षा विभाग में आज चर्चा भी हुअा है। शिक्षा विभाग द्वारा आंतरिक मद से आउटसोर्सिंग के तहत कर्मचारियों को रखने का आदेश दिया गया है। परन्तु सबसे बड़ा सवालिया निशान खड़ा होता है कि विश्वविद्यालय के आंतरिक मद में उतनी पर्याप्त राशि नहीं है कि 175 कर्मचारियों को आउटसोर्सिंग के तहत रखा जा सके। उन्होंने बताया कि सभी अंगीभूत कॉलेजों से भी रिक्त सीटों की सूची मांगी जा रही है। ताकि सारे आकड़े को सरकार के पास भेजा जा सके। वहीं दिन-प्रतिदिन विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों में छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है। वहीं दूसरी तरफ नियमित कर्मचारियों की संख्या घटती ही जा रही है। जिसकी वजह से विभाग एवं कॉलेजों का कार्य प्रभावित हो रहा है। कॉलेजों में नामांकन के समय अतिरिक्त काउंटर खोलने की मांग अक्सर उठती है। परन्तु कर्मचारियों के अभाव की वजह से एेसा नहीं हो पाता है। जिसकी वजह से कार्यरत कर्मचारियों को फजीहत झेलनी पड़ती है।

वीकेएसयू ने न्यू कैम्पस के क्रियाकलाप के लिए मांगा दो सौ करोड़ रूपया

आरा | वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने न्यू कैम्पस के क्रियाकलाप के दो सौ करोड़ की मांग की है। कुलसचिव श्यामानंद झा ने बताया कि सरकार से 11 करोड़ 26 लाख 50 हजार रूपया की धन राशि पहले ही स्वीकृत हो चुका है। इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए दो सौ करोड़ रुपए का मांग किया गया है। राजभवन में शुक्रवार को विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों के साथ बैठक किया गया था। बैठक में शिक्षा विभाग के अपर सचिव आरके महाजन, विशेष सचिव एससी झा के अलावा सहित कई वरीय अधिकारी शामिल थे। उन्होंने बताया कि अपर सचिव ने इसके लिए संस्तुति अग्रसारित कर दिया है। नूतन परिसर में स्थानांतरण करने से पहले वहां संसाधनों का विकास किया जाएगा। परिसर की चाहरदीवारी, सड़क, भवन व दरवाजे का निर्माण करने के बाद ही विभागों का स्थानांतरण होगा।

विवि में नौ सहायक प्राेफेसर को सौंपी गयी समन्वयक की जिम्मेवारी

आरा | विवि में नवनियुक्त प्रोफेसर को तकनीकी ज्ञान का प्रशिक्षण देने के लिए विभिन्न विभागों में समन्वयक के कार्य पर नियुक्त किया गया है। कुलसचिव श्यामानंद झा ने बताया कि नौ असिस्टेंट प्रोफेसरों को विभिन्न विभागों में जिम्मेवारी सौंपी गयी है। इसकी अधिसूचना निर्गत कर दी गइ है। ये सभी शिक्षक अपने-अपने विभाग के अलावा नियुक्त किये गये विभागों का दायित्व संभालेंगे। समन्वयक डॉ. अभिनव आनंद को कुलसचिव कार्यालय, डाॅ. शशि भूषण देव को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, डॉ. ऋचा मणी को अतिथि गृह, डॉ. प्रतिभा सिंह को महाविद्यालय निरीक्षक कार्यालय, कला व वाणिज्य, डॉ. ट्विंकल केसरी को महाविद्यालय निरीक्षक कार्यालय, विज्ञान, डॉ. ओम प्रकाश दूबे एवं डॉ. दिव्या सिंह को सीसीडीसी कार्यालय का प्रभार दिया गया है।

विवि के विभागों को सही ढंग से चलाने के लिए 175 कर्मचारियों की है जरूरत

पीजी भौतिकी विभाग के छात्रों ने मनायी फेयरवेल पार्टी

आरा | जैन कॉलेज के प्रागंण में पीजी भौतिकी विभाग सत्र 2017-19 के विद्यार्थियों ने फेयरवेल पार्टी मनाया। अध्यक्षता रौशन कुमार सिंह एवं संचालन सुगंध राज ने किया। पार्टी में विद्यार्थियों ने पिछले दाे वर्ष के अनुभव को याद कर मस्ती किया। पढ़ाई के दौरान खुशी के पलों को साझा किया। प्राचार्य शैलेन्द्र ओझा व भौतिकी विभागाध्यक्ष प्राे. अशोक कुमार ने छात्रों को महापुरुषाें से प्रेरणा लेने एवं उनके बताये हुए पथ पर चलने की नसीहत दी। फेयरवेल पार्टी में रौशन कुमार सिंह, शिवद्दत मिश्रा, सौरभ आनंद, अर्चना, अनु, अभिषेक एवं कृष्णा सहित कई छात्र शामिल थे।

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय एवं महाराजा कॉलेज में विदाई समारोह आयोजित कर कर्मियों को दी गई विदाई

आरा | वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में विदाई सह-सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। एकाउटेंट सुरेंद्र कुमार सिंह एवं एलडीसी नंद कुमार सिंह के विदाई पर छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ केके सिंह ने कहा इनके योगदान को विश्वविद्यालय परिवार कभी नहीं भुला सकता है। आज जो नये चेहरे दिख रहे है उनको कार्य के तौर-तरीके के बारे में इनसे सीखने की जरूरत है। दूसरी तरफ महाराजा कॉलेज के दर्शनशास्त्र के विभागाध्यक्ष सह महाविद्यालय के बर्सर डॉ सुरेश प्रसाद सिंह का भी विदाई समारोह मनाया गया। अध्यक्षता प्राचार्य प्रो डॉ नरेंद्र कुमार ने उनके द्वारा किये गए कार्यों को मिसाल बताते हुए उनके कार्यों कि सराहना की। विदाई समारोह में प्रो गौतम कुमार सिंह, डॉ रागिनी सिन्हा, सचिव डॉ संजय कुमार, डॉ विकास चंद्रा, डॉ नरेंद्र प्रताप पालित, डॉ सिद्धेश्वर सिंह, प्रो आलोक, डॉ नेयाज हुसैन, डॉ आफताब अहमद, डॉ चम्पा, डॉ शेषनाथ सिंह एवं डॉ अनिरुद्ध सहित कई शामिल थे।

1986 के बाद से अाज तक नहीं हुई विश्वविद्यालय में कर्मचारियों का नियमित बहाली, कामकाज प्रभावित

विश्वविद्यालय सहित कॉलेजों में कर्मचारियों के अभाव का इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि 1986 के बाद से अाज तक विश्वविद्यालय सहित किसी कॉलेजों में नियमित कर्मचारियों की बहाली नहीं हो सकी है। राज भवन द्वारा शिक्षकों की कमी पर आदेश तो दे दिया गया कि जिस भी कॉलेज में शिक्षकों की कमी है. वहां गेस्ट टीचर बहाल कर शिक्षकों की कमी को दूर कर लिया जाए। परन्तु कर्मचारियों की समस्या का समाधान अब तक नहीं हो सका।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ara News - veer kunwar singh university is facing regular staff shortage

Post a Comment