प्रखंड के कुड़वा फतेहपुर में गत दिनों सरस्वती पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन के दौरान उत्पन्न विवाद मामले में आरोपियों
की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। जुलूस में शामिल लोगों व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गाली-गलौज व हाथापाई करने के मामले में 22 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा ने बताया कि कुड़वा फतेहपुर में सरस्वती पूजा के लिए संजीत कुमार को लाइसेंसी दिया गया था। ट्रैक्टर पर प्रतिमा लादकर महिलाओं, बच्चों व अन्य लोगों के साथ निर्धारित रूट से जुलूस निकाला जा रहा था। विसर्जन स्थल पर पहुंचने से पहले ही विवाद उत्पन्न हो गया। इस बीच लाठी, डंडा एवं घातक हथियार से मारपीट किया गया। इस दौरान प्रशिक्षु वरीय उपसमाहर्ता सोनी कुमारी, बीडीओ विजय कुमार मिश्रा, सीओ अमित कुमार, थानाध्यक्ष, मजिस्ट्रेट सह आवास पर्यवेक्षक रूपेश कुमार सहित अन्य जवानों के साथ भी भीड़ में शामिल लोगों ने धक्का-मुक्की एवं गाली-गलौज किया। स्थानीय जन प्रतिनिधियों व अन्य लोगों के सहयोग से स्थिति पर काबू पाया गया। तब जाकर प्रतिमा विसर्जन कराया गया। थानाध्यक्ष गौरी शंकर बैठा ने बताया कि आवास पर्यवेक्षक के लिखित आवेदन पर सांप्रदायिक तनाव, लोक शांति भंग करने, धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने व सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment