![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/04/3saharsa_pullout-pg4-0_8260834d-ee63-4321-a528-4866ac10c547-large.jpg)
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/04/3saharsa_pullout-pg4-0_8260834d-ee63-4321-a528-4866ac10c547-large.jpg)
थाना क्षेत्र के रहटा फनहन पंचायत अंतर्गत मुर्गियाचक उजानी टोला के पास से पुलिस ने एक कट्टा और आठ कारतूस के साथ पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से छह मोबाइल और एक अल्टो कार भी जब्त किया गया। पुलिस की माने तो सभी अपराधी हैं और उदाकिशुनगंज समेत अगल-बगल के थाना क्षेत्र में पूर्व में कई अपराध की घटनाओं को अंजाम भी दे चुके हैं। पूछताछ में अपराधियों ने हाल के दिनों में हुई कई घटनाओं में संलिप्तता भी स्वीकार की है।
पकड़े गए अपराधियों की पहचान उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के पिपरा करोति वार्ड संख्या-एक निवासी श्रीकांत गोस्वामी का पुत्र पवन कुमार गोस्वामी, पिपरा करोति वार्ड-दो निवासी बैजनाथ गोस्वामी के पुत्र रमेश कुमार, पिपरा करोति बाजार निवासी घनश्याम चौधरी के पुत्र नटवर कुमार, बिहारीगंज थाना क्षेत्र के मोहनपुर वार्ड-16 निवासी रामचंद्र यादव के पुत्र राजकुमार यादव उर्फ राजू यादव आैर शेखपुरा कठोतिया वार्ड-6 निवासी मनोज यादव के पुत्र बिट्टू कुमार उर्फ आजाद कुमार के रूप में की गई। उदाकिशुगंज के एसडीपीओ सीपी यादव ने बताया कि ये सभी कुख्यात अपराधी हैं। कई बार लूट, हत्या, डकैती, राहजनी व अन्य कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं। इन सबके विरुद्ध विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ के दौरान हालिया दिनों में हुए कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे अपराधी, पुलिस ने प्लान किया विफल
जब्त अपराधियों की अल्टो।
पुरैनी के बलिया गांव जा रहे थे मेला देखने
उदाकिशुनगंज थाने में सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ सीपी यादव ने बताया कि रात करीब तीन बजे सूचना मिली कि कुछ अपराधी एक अल्टो कार पर सवार होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं। इसके बाद दारोगा संतलाल सिंह के नेतृत्व में दारोगा रंजीत सिंह, सुनील भगत, विद्यासागर प्रसाद एवं पुलिस बल रहटा फनहन पंचायत अंतर्गत मुर्गियाचक उजानी टोला के पास पहुंचे। इसी क्रम में पुलिस की गाड़ी को देखते ही बीआर-09-एई- 7229 नंबर की अल्टो कार पर सवार पांचों अपराधी ड्राइवर सहित भागने लगे। लेकिन पुलिसकर्मियों ने फुर्ती दिखाते हुए खदेड़ कर भाग रहे पांचों अपराधियों को पकड़ लिया। पूछताछ में पांचों ने पुलिस को बताया कि वे सब पुरैनी थाना क्षेत्र के बलिया में लगे मेला देखने जा रहे थे। लेकिन शक होने पर पुलिस ने जब तलाशी ली तो एक के जींस पैंट के अंदर खोंसा हुआ लोडेड थ्रीनट बरामद हुआ। इसके अलावा अन्य चारों के पास से 8 कारतूस और कुल 6 एंड्राइड मोबाइल बरामद हुआ। अल्टो कार बिहारीगंज के गमैल निवासी निराला मंडल की बताई जा रही है। एसडीपीओ ने बताया कि केस दर्ज कर सभी अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है।
राजकुमार यादव पर दर्ज हैं सर्वाधिक 15 मामले
दारोगा सुनील भगत ने बताया कि राजकुमार यादव उर्फ राजू यादव पर सबसे अधिक 15 मुकदमा दर्ज है। जिसमें आलमनगर थाना क्षेत्र में 2, आर्म्स एक्ट और एक लूट और बिहारीगंज में पेट्रोल पंप पर लूट सहित दो और लूट की घटनाएं प्रमुख हैं। बिहारीगंज थाना क्षेत्र में एक लूट मामले में बिट्टू कुमार उर्फ आजाद कुमार भी शामिल था। वहीं पवन कुमार गोस्वामी पर हत्या का एक मुकदमा दर्ज है। अन्य अपराधियों के आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है।
सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता मंे गिरफ्तार अपराधियों के बारे जानकारी देते एसडीपीओ।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment