पटना.मूर्ति विसर्जन जूलूस के दौरान शुक्रवार काे अशाेक राजपथ पर बवाल मचाने वालाें के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस मामले में 44 नामजद अाैर 700 अज्ञात पर पीरबहोर थाने में केस दर्ज किया गया है। इस बीच, एसएसपी उपेंद्र शर्मा के नेतृत्व में शनिवार को अशोक राजपथ से लालबाग व पटना विवि परिसर में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। पटना विवि के सभी हॉस्टलों में पुलिस ने दबिश दी। इस दौरान तीन छात्रों को हिरासत में लिया। सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। इधर, इस वारदात में घायल 8 में से 7 लाेगाें को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 47 साल के उपेंद्र लाल जिनके पेट में गोली लगी है, उनका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है।
पुलिस को घटना के कई फुटेज मिले हैं। पुलिस की एक विशेष टीम फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान करने में जुटी है। 8-10 की पहचान भी हुई है। पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने गई पर सबके सब फरार हैं। रविवार को पटेल हॉस्टल का मूर्ति विसर्जन जुलूस निकलेगा। इसको लेकर पुलिस चौकस है। अशोक राजपथ पर गश्त बढ़ा दी गई है। इधर, शनिवार को एसएसपी ने एक जुलूस में तलवार व डंडे के साथ शामिल युवकों से ये सामान जब्त कर लिए। उन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।
सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर
सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर है। शुक्रवार की हुई घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के भड़काव मैसेज पोस्ट कर रहे हैं। पटना पुलिस को ये मैसेज मिले हैं। इस तरह के भड़काव मैसेज पोस्ट करने वालों की पहचान के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है।
बम चलने का वीडियो वायरल जिसमें डीएसपी भागते दिखे
शुक्रवार को जब बम चलने लगा तो उस वक्त टाउन डीएसपी सुरेश प्रसाद जवानों के साथ मौजूद थे। बम व गोली चलते ही वे वहां से जवानों को लेकर खिसकने का वीडियो वायरल हो गया है। घटना के बाद जहां आईजी से लेकर डीएम, एसएसपी, सिटी एसपी पहुंचे पर डीएसपी फिर नहीं दिखे।
पीयू को लिखा जाएगा पत्र
डीएम कुमार रवि ने कहा कि पूजा का लाइसेंस लेने वालाें के साथ उपद्रव में शामिल छात्रों पर कार्रवाई हाेगी। वीडियो फुटेज देखकर उपद्रव करने वाले छात्रों की पहचान की जा रही है। पटना विवि में पढ़ने वाले छात्रों की पहचान होने पर एकेडमिक कार्रवाई के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र लिखा जाएगा और अन्य लोगों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment