टाउन थाना की पुलिस ने बीती रात क्षेत्र के मझौवा बांध एवं धरहरा में छापेमारी कर 90 लीटर शराब बरामद किया। मझौवा बांध के समीप छापेमारी करने के दौरान टाउन थाना का जमादार भगदड़ में गिरकर जख्मी हो गया। छापेमारी टीम का नेतृत्व टाउन थानाध्यक्ष जन्मेजय राय कर रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर सबसे पहले टाउन थाना की पुलिस ने धरहरा मोड़ पर चेकिंग लगाया। इस दौरान पुलिस को दूर से आते देख तस्कर बाइक छोड़कर भाग निकला। बाइक में बांधे गए पॉलिथीन में पुलिस ने 60 लीटर देसी शराब बरामद किया। बाइक जब्त करने के साथ पुलिस ने तस्कर को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन, सफलता नहीं मिली। वहीं बीती रात कुछ देर बाद ही पुलिस को सूचना मिली कि मझौवा बांध पर एक व्यक्ति शराब लेकर कहीं जाने वाला है। सूचना पर टाउन थाना के राजेंद्र राम दल-बल के साथ वहां पहुंचे तो एक व्यक्ति उनसे उलझ गया। इसके बाद भगदड़ में जमादार जख्मी भी हो गए। हालांकि,पुलिस ने उदवंतनगर थाना क्षेत्र के महतवनिया निवासी प्रदुमन कुमार को 30 लीटर शराब के साथ दबोच लिया।
शराब तस्कर को पकड़ने में जमादार जख्मी
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق