गया कॉलेज के मुंशी प्रेमचंद सभागार में शनिवार को इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2020 का स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त संचालन के लिए ब्रीफिंग की गई। तीन फरवरी से 13 फरवरी तक परीक्षा होगी। इस परीक्षा के लिए गया जिले में 58 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 64 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। डीएम अभिषेक सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा ने संयुक्त रूप से केंद्राधीक्षकों व दंडाधिकारियों की इस बैठक की अध्यक्षता की।
बताया गया कि प्रथम पाली पूर्वाह्न 9:30 बजे से अपराह्न 12:45 तक और द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 1:45 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक चलेगी। गया सदर अनुमंडल अंतर्गत 45 परीक्षा केंद्र, शेरघाटी अनुमंडल पांच, टिकारी चार और नीमचक बथानी अनुमंडल के खिजरसराय मुख्यालय में चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। डीएम ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास 200 मीटर की दूरी तक धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू करेंगे और शत प्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे।
परीक्षा हॉल में प्रत्येक बेंच पर अधिकतम 2 परीक्षार्थी ही बैठेंगे
उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में परीक्षार्थियों के अतिरिक्त अनधिकृत व्यक्ति परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को ध्यान में रखकर प्रत्येक परीक्षा केंद्र के बाहर और अन्य आवश्यक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा आदि स्थापित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि परीक्षा हॉल में प्रत्येक बेंच पर अधिकतम 2 परीक्षार्थी ही बैठेंगे, ऐसी व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करेंगे। परीक्षार्थियों के लिए जूता-मोजा पहन कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना वर्जित रहेगा।
शांतिपूर्ण परीक्षा को लेकर 232 दंडाधिकारियों की हुई है तैनाती
डीएम ने कहा कि शांतिपूर्ण, स्वच्छ व कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन हेतु 16 सुपर जोनल दंडाधिकारी, 19 जोनल दंडाधिकारी, 21 गश्ती दल दंडाधिकारी, 108 स्टैटिक दंडाधिकारी एवं 68 महिला स्टैटिक दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र पर केवल परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर फ्रिस्किंग की जाएगी और प्रवेश पत्र को देखकर अंदर जाने की अनुमति मिलेगी।
सेवानिवृत होने पर छात्रों ने प्रोफेसर को दी विदाई
गया | गया कॉलेज के गणित विभाग के प्रो. दयाशंकर पांडेय को सेवानिवृत होने पर छात्रों ने समारोह आयोजित कर शनिवार को विदाई दी। समारोह को संबोधित करते हुए प्रो. पांडेय ने कहा कि जब कॉलेज में आया था तब कुल 8 शिक्षक थे। आज जब मैं यहां से सेवानिवृत हो रहा हूं तो सिर्फ एक शिक्षक यहां होंगे। मेरी इच्छा है कि मेरे जाने के बाद विभाग में शिक्षकों की संख्या बढ़े।
विभिन्न मांगों के समर्थन में प्रारंभिक शिक्षकों ने किया धरना-प्रदर्शन
एजुकेशन रिपोर्टर| गया
राज्य संघ के आह्वान पर परिवर्तकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैनर तले शनिवार को गांधी मैदान के समीप धरना-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान शिक्षकों की विभिन्न मांगों पर वक्ताओं ने अपने विचार रखे। शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह ने कहा कि शिक्षकों की समस्या से बेपरवाह राज्य सरकार अवमाननावाद में पारित आदेशों को भी नहीं मान रही है।
उपाध्यक्ष सैयद मुस्तफा कमाल ने कहा कि हाईकोर्ट ने अवमाननावाद के आलोक में फरवरी तक प्रोन्नति का कार्य पूरा करने का आदेश दिया लेकिन अब तक मामला अधर में लटका हुआ है। महासचिव रजनीश कुमार व ज्योति कुमार ने कहा कि सभी नियोजित शिक्षकों को ईपीएफ और ग्रेच्युटी का लाभ देने के लिए हाईकोर्ट ने कई आदेश दिए हैं लेकिन सरकार को इससे कोई मतलब नहीं है। कहा कि सरकार शिक्षकों को सिर्फ मुकदमों में उलझाकर शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करना चाहती है। आनंद मोहन, शंकर पटवा, फिरदाैस मुजतबा, राजीव कुमार, ब्रजेश कुमार आदि ने धरनार्थियों को संबोधित किया।
जिले में बनाए गए हैं चार आदर्श परीक्षा केंद्र
डीएम ने कहा कि इस वर्ष भी गया जिला अंतर्गत कुल चार आदर्श परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें सदर अनुमंडल गया अंतर्गत राजकीय कन्या उच्च विद्यालय रमना, शेरघाटी अनुमंडल अंतर्गत प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय शेरघाटी, टिकारी अनुमंडल अंतर्गत टिकारी राज इंटर विद्यालय टिकारी, नीमचक बथानी अनुमंडल अंतर्गत यशवंत उच्च विद्यालय खिजरसराय शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर ससमय प्रश्न पत्र पहुंच जाना चाहिए। मौके पर डीडीएसी किशोरी चौधरी, डीईओ मो. मुस्तफा हुसैन मंसूरी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, सभी जोनल दंडाधिकारी और संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
परीक्षा के लिए बनाए गए हैं 58 केंद्र, सभी केंद्रों पर लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे
गांधी मैदान में धरना प्रदर्शन करते शिक्षक।
इंटर परीक्षा के लिए ब्रीफिंग करते डीएम-एसएसपी
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment