जेपीएन अस्पताल सभागार में शनिवार को जिले की शेरघाटी, टनकुप्पा और परैया प्रखंड की एएनएम को टीकाकरण की ट्रेनिंग दी गई। ट्रेनर डॉ. एम के हक ने बताया कि इन्हें टीकाकरण की विभिन्न कार्यक्रमों की पूरी जानकारी दी जा रही है। साथ ही टीकाकरण के संबंधित विशेष कार्यक्रमों के बारे में भी बताया जा रहा है। गर्भवती माताओं व बच्चों को विभिन्न बीमारियों के टीके और उन्हें लगाए जाने की उम्र की तमाम जानकारी एएनएम को होना चाहिए ताकि जिले के एक भी बच्चे टीका से वंचित ना हों और जिले का टीकाकरण दर बढ़ सके। डीआईओ डॉ. सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि जिले की 290 ऐसे एएनएम को चिन्हित किया गया है जो टीकाकरण सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी में कमजोर हैं। इन एएनएम को नियमित अंतराल पर ट्रेनिंग दिया जाना है जो आगामी कुछ माह में पूरा कर लिया जाएगा।
टीकाकरण ट्रेनिंग में शामिल एएनएम व ट्रेनर।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment