वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में आज से दो दिवसीय कार्यशाला होगा। कार्यशाला का विषय रिसर्च मेथड्स इन इकोनॉमिक्स है। विभागाध्यक्ष डॉ सत्यनारायण सिंह ने बताया कि कार्यशाला का उद्घाटन कुलपति प्रो देवी प्रसाद तिवारी एवं समापन सत्र को प्रति-कुलपति प्रो नंद किशोर साह संबोधित करेंगे। कार्यशाला में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी एवं पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ शामिल होंगे। आठ तकनीकी सत्रों में इकोनॉमिक्स एंड इकोनोमेट्रिक्स के क्षेत्र में हो रहे नव-प्रवर्तनों के बारे में वक्ता अपने-अपने विचारों को रखेंगे। शोध के विभिन्न आयामों पर व्याख्यान देंेगे।

आज से शुरू होगी बीसीए सेमेस्टर टू व फोर्थ की परीक्षा

आरा| बीसीए सेमेस्टर टू सत्र 2018-21 एवं सेमेस्टर फोर्थ सत्र 2017-20 की परीक्षा आज से शुरू होगी। यह परीक्षा सात फरवरी तक दो पालियाें में होगा। परीक्षा नियंत्रक डॉ लतिका वर्मा ने बताया कि प्रथम पाली में सेमेस्टर टू और द्वितीय पाली में सेमेस्टर फोर की परीक्षा होगी। कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए केंद्र केंद्राधीक्षकों को सख्त हिदायत दिया गया है। किसी भी कीमत पर कदाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नकल करने वाले परीक्षार्थियों को निष्कासित करने का फरमान जारी किया गया है।

तीन केंद्र पर होगी परीक्षा : बीसीए की परीक्षा के लिए तीन केंद्र बनाया गया है। भोजपुर जिले के सभी कॉलेजों का केंद्र विश्वविद्यालय के एमबीए विभाग, बक्सर स्थित कॉलेजों का केंद्र विश्वविद्यालय के एमसीए विभाग और रोहतास एवं कैमूर जिले के कॉलेजों का केंद्र जेएम कॉलेज सकरी कुदरा कैमूर को बनाया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment