केंद्रीय ऊर्जा मंत्री सह स्थानीय सांसद आरके सिंह के आरा जाने के क्रम में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्लस टू विद्यालय के समीप रोक उन्हें स्कूल की वस्तुस्थिति के बारे में अवगत कराया। बीजेपी नगर अध्यक्ष संजीत रजक ऊर्जा मंत्री को प्लस टू विद्यालय कोईलवर के लिए जल्द भूमि अधिग्रहण के बाद उसके निर्माण को लेकर आवेदन दिया। कार्यकर्ताओं ने बताया कि स्कूल के लिए बिना भूमि अधिग्रहण किये पुल के अप्रोच रोड के लिए भवन को तोड़ दिया गया। जिससे स्कूल के 1500 बच्चो को मध्य विद्यालय के कमरे में शिफ्ट कर पठन-पाठन कराया जा रहा है। जिससे बच्चो को भारी परेशानी हो रही है। मालूम हो कि कोईलवर में सोन नद पर बन रहे सिक्सलेन पुल के अप्रोच रोड के लिए पांच माह पहले प्लस टू विद्यालय कोईलवर के भवन को अधिग्रहण कर ढाह दिया गया था। विद्यालय के नए भवन निर्माण के लिये बाढ़ नियंत्रण विभाग के पास 1.55 एकड़ भूमि का प्रस्ताव भी लाया गया था। लेकिन भूअर्जन विभाग पांच महीनाें से संबंधित विभाग की फाइल ही ढूंढ रही है। लेकिन जमीन नही उपलब्ध हो सकी। केन्द्रीय मंत्री ने मामले में पहल करने का भरोसा दिया है। इस मौके पर अजीत सिंह, ऋतुराज, शिवकुमार, राकेश समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment