शहर में परिवहन विभाग की चलंत दस्ता सिपाही परीक्षा के दौरान हाईटेक ढंग से चोरी करते दो नकलचियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं हितनारायण क्षत्रिय स्कूल केन्द्र से परीक्षा के दौरान उत्तर पुस्तिका लेकर भागने के आरोप में एक परीक्षार्थी पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गई। वहीं परीक्षा के दौरान शांति व्यवस्था बनी रही इसे ले डीएम रोशन कुशवाहा व एसपी सुशील कुमार ने कई केन्द्रों का जायजा लिया। रविवार को शहर के विभिन्न दस केन्द्रों पर सुबह दस बजे से प्रारंभ हुई। इसी क्रम में ब्लूटूथ डिवाइस से मॉडल इंस्टिट्यूट में नकल करते परीक्षार्थी अजय कुमार को पकड़ा गया। वह औरंगाबाद जिले का निवासी है। दूसरा नकलची अलहफिज कॉलेज केन्द्र से पकड़ा गया। वह नकल कर रहा था। पकड़ा गया परीक्षार्थी छपरा जिले का निवासी उज्जवल कुमार है। दोनों को गिरफ्तार कर नगर थाने की पुलिस को सौंप दिया गया है। वहीं शहर के नवादा थाना क्षेत्र स्थित हित नारायण क्षत्रिया स्कूल केन्द्र से राजेश कुमार नामक परीक्षार्थी अपना उत्तर पुस्तिका ही लेकर फरार हो गया। फरार परीक्षार्थी का क्रमांक 6611010891 है। इस मामले को ले केन्द्राधीक्षक ने नवादा थाने में परीक्षार्थी राजेश कुमार, पिता शिवजी सिंह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है।
सिपाही परीक्षा को लेकर स्टेशन पर उमड़ी परीक्षार्थियों की भीड़।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment