बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा शहर के 29 केंद्र पर आज शुरू होगी। 34 हजार 280 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। डीएम रौशन कुशवाहा ने केंद्राधीक्षकों को आदेश जारी करते हुए कहा कि परीक्षा में कोताही बरतने वाले केंद्राधीक्षकों पर गाज कर सकती है। कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन की पूरी जवाबदेही केंद्राधीक्षकों की है। परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले उनकी तलाशी ली जाए। इसके बाद ही उन्हें अंदर इंट्री दी जाए। उन्होंने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए केंद्रों पर 55 मजिस्ट्रेट व पुलिस अफसरों के साथ सैकड़ों पुलिस के जवान तैनात रहंेगे।परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। परीक्षा में चोरी रोकने के लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है। गौरतलब हो कि यह परीक्षा 13 फरवरी तक दो पाली में होगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे और द्वितीय पाली दोपहर 1:45 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। आरा में 29, जगदीशपुर में 7 और पीरो अनुमंडल में 5 परीक्षा केंद्र बनाये गये है।

इन केंद्रों को बनाया गया है आदर्श केंद्र : इंटर की परीक्षा के लिए हर प्रसाद दास जैन स्कूल, डॉ नेमीचंद्र कन्या उच्च विद्यालय, बीडी पब्लिक स्कूल एवं श्री जैन कन्या पाठशाला को आदर्श केंद्र बनाया गया है।

भोजपुर जिले के इन 41 केंद्र पर होगी परीक्षा

बीडी पब्लिक स्कूल, संभावना आवासीय उच्च विद्यालय,हरप्रसाद दास जैन कॉलेज, महाराजा कॉलेज, जगजीवन कॉलेज, एमएम महिला कॉलेज, हितनारायण क्षत्रिय प्लस टू उच्च विद्यालय, अल हफिज कॉलेज, मॉडल इंस्टिट्यूट, कुंवर सिंह कॉलेज, संजय गांधी कॉलेज, एसबी प्लस टू उच्च विद्यालय, बीएसडीएवी स्कूल मिल रोड, पयहारी महाराज जी कॉलेज, सिद्धार्थ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, कैथोलिक उच्च विद्यालय, जयप्रकाश कॉलेज, जैन बाला विश्राम कन्या उच्च विद्यालय अादि।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment