स्थानीय बाल सुधार गृह में शनिवार को मेडिटेशन कैंप का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को मन को वश में रखने और ध्यान को एकाग्र व सोच के सकारात्मक रखने का टिप्स दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि यदि आपका मन एकाग्र होगा और सोच सकारात्मक होगा तो आपके मन में किसी के लिए बुरी भावना नहीं आएगी और इससे समाज में आप एक मिसाल के तौर पर इज्जत पाएंगे। वाईएमसीए की ओर से आयोजित कार्यक्रम में टीआईएसएस के कार्यकारिणी सदस्य मो. शम्स व आबू हाफिज, कोह्लबर्ग फाउंडेशन के चेयरमैन डेविड कोह्लबर्ग और यू एस की मनोवैज्ञानिक स्वाति सिंह ने संबोधित किया। कार्यक्रम की शुरुआत ने सुधार गृह के सुपरिटेंडेंट अमरेन्द्र सिंह ने की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment