जिला फुटबॉल लीग जूनियर डिविजन में स्वामी विवेकानंद युवा क्लब की टीम ने सेमीफाइनल में स्थान बना लिया है। शनिवार को हरिहर सुब्रह्मण्यम स्टेडियम में खेले गए चौथे क्वार्टर फाइनल में विवेकानंद क्लब ने जगुआर एफ सी को दो के मुकाबले 3 गोलों से हराया। निर्धारित समय तक दोनों टीम गोलरहित बराबरी पर रही जिसके बाद पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया। शूटआउट में विवेकानंद की ओर से राकेश कुमार, संजय कुमार और राहुल कुमार ने गोल बनाया जबकि जगुआर की ओर से सिर्फ रंजय कुमार व अमर राज ही गोल बना सके। विवेकानंद क्लब के राहुल कुमार को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। रेफरी की जिम्मेवारी बादल, मो. जमील, विनय कुमार और प्रकाश सोलंकी ने निभाई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment